ट्रिपल तलाक के खिलाफ कानून हो, या बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना की शुरुआत कर महिलाओं का लिंगानुपात बढ़ाना हो. पीएम मोदी ने अपने फैसलों से महिलाओं के जीवन को लगातार बेहतर बनाया है.

महिलाओं के हित में लिए गए फैसले (File Photo)
2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत के पीछे महिला वोटरों के समर्थन को बड़ी वजह माना जाता है. मोदी सरकार की लोकप्रिय उज्ज्वला योजना से बड़े पैमाने पर ग्रामीण महिलाओं को गैस सिलेंडर मिला, जिससे महिलाओं ने उनका समर्थन किया. यही कारण है कि बीजेपी ने अपने 9 साल के कार्यकाल में महिलाओं के लिए कई योजनाओं की शुरुआत की.
ट्रिपल तलाक के खिलाफ कानून हो, या बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना की शुरुआत कर महिलाओं का लिंगानुपात बढ़ाना हो. पीएम मोदी ने अपने फैसलों से महिलाओं के जीवन को लगातार बेहतर बनाया है. ऐसे में सवाल उठता है कि इन फैसलों का भारत की महिलाओं के जीवन पर क्या असर पड़ रहा है. और किन-किन योजनाओं ने भारत की महिलाओं की जिंदगी बेहतर बनाई है.