29.9 C
Jalandhar
Saturday, July 26, 2025
spot_img

Mohammed Siraj: गुम हुआ बैग नहीं मिला तो सिराज ने ट्विटर का लिया सहारा, ‘एयर विस्तारा’ ने ऐसे दिया जवाब

Mohammed Siraj’s Bag: मोहम्मद सिराज ने अपने गुम हुए बैग के अब तक नहीं मिलने पर ट्वीट किया है. उन्होंने एयरलाइंस ‘एयर विस्तारा’ को टैग कर बैग लौटाने की रिक्वेस्ट की है.

Mohammed Siraj Tweet for missing bag return request to Air Vistara after Bangladesh Tour Mohammed Siraj: गुम हुआ बैग नहीं मिला तो सिराज ने ट्विटर का लिया सहारा, 'एयर विस्तारा' ने ऐसे दिया जवाब

मोहम्मद सिराज (फाइल फोटो)

Mohammed Siraj and Air Vistara: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) जब बांग्लादेश दौरे से भारत वापस लौट रहे थे तो उनका एक बैग गुम हो गया. जब इस बैग का एक दिन तक कोई पता-ठिकाना नहीं मिला तो उन्हें ट्विटर पर अपील करनी पड़ी. उन्होंने एयर विस्तारा (Air Vistara) से अपील कर जल्द से जल्द बैग लौटाने की बात कही. ‘एयर विस्तारा’ ने भी सिराज के इस ट्वीट का जवाब दिया है.

सिराज ने ‘एयर विस्तारा’ को टैग कर ट्वीट किया, ‘मैं 26 दिसंबर को फ्लाइट नंबर यूके182 और यूके951 में ढाका से दिल्ली होते हुए मुंबई आ रहा था. चेक इन के वक्त तीन बैग थे, जिनमें से एक गुम हो गया. मुझे उम्मीद है कि बैग मिल जाएगा और बिना देरी के मुझ तक पहुंच जाएगा. हालांकि अब तक मुझे इस बारे में कोई अपडेट नहीं दी गई है.’

सिराज ने इस ट्वीट के साथ बैगेज रिपोर्ट का फोटो भी शेयर किया है. सिराज ने आगे लिखा है, ‘उस बैग में मेरी सभी जरूरी चीजें थीं. मैं आपसे निवेदन करता हूं कि आप उसे खोजने की प्रक्रिया शुरू करें और जितनी जल्दी हो सके उसे हैदराबाद भेज दें.’

सिराज के ट्वीट के जवाब में विस्तारा की ओर से बिना देरी के जवाब भी आया. विस्तारा ने लिखा, ‘हेलो मिस्टर सिराज. यह सुनकर आश्चर्य हुआ. हमारा स्टाफ आपके बैग का पता लगाने के लिए पूरी कोशिश करेगा और जितनी जल्दी हो सके आपको अपडेट भी देगा. प्लीज आप जब भी वक्त मिले तो अपना कॉन्टेक्ट नंबर हमें सेंड कर दीजिएगा.’

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles