26.2 C
Jalandhar
Thursday, July 10, 2025
spot_img

Moscow-Goa Flight Bomb Threat: दिल्ली से मॉस्को तक हड़कंप, जामनगर में रूसी विमान की 10 घंटे चली जांच, फ्लाइट में नहीं मिला कुछ

मॉस्को से गोवा 200 से ज्यादा यात्रियों को लेकर आ रही फ्लाइट में संदिग्ध पदार्थ होने के चलते गुजरात के जामनगर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.

Moscow Goa Flight Bomb Threat Emergency Landing in Jamnagar Gujarat NSG Bomb Squad Moscow-Goa Flight Bomb Threat: दिल्ली से मॉस्को तक हड़कंप, जामनगर में रूसी विमान की 10 घंटे चली जांच, फ्लाइट में नहीं मिला कुछ

मॉस्को-गोवा फ्लाइट की गुजरात के जामनगर में इमरजेंसी लैंडिंग

Moscow Goa Flight: मॉस्को से गोवा जा रही एक फ्लाइट में बम रखे जाने की धमकी मिलने के बाद इसे आपात स्थिति में गुजरात के जामनगर में सोमवार रात को लैंड कराया गया. भारत की सुरक्षा एजेंसियां इस पूरी घटना पर नजर बनाए हुए है. वहीं बम की सूचना मिलने के बाद एनसीजी की टीम मौके पर पहुंची और अन्य जांच एजेंसियों के साथ प्लेन की जांच की.

राहत की बात है कि प्लेन में भी कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और सभी यात्री सुरक्षित हैं. जामनगर एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने कहा, “एनएसजी को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. फ्लाइट के जामनगर से गोवा के लिए आज सुबह 10:30 से 11 बजे के बीच रवाना होने की उम्मीद है. सभी बैगों की अच्छी तरह से जांच की गई है.”

‘रात 9 बजे से स्टैंड बाय पर थे सभी अधिकारी’

जिला कलेकटर डॉ. सौरभ पारघी ने कहा, फ्लाइट या लगेज में कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि फ्लाइट करीब 2 घंटे बाद जामनगर एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी और गोवा जाएगी. कलेक्टर ने कहा कि जांच के बाद सभी ने राहत की सांस ली है. सभी सोमवार रात 9 बजे से स्टैंड बाय पर थे. उन्होंने कहा कि एनएसजी की टीमें भी दिल्ली से आई थीं.

बम निरोधक दस्ते ने की लगेज की जांच

इससे पहले, जामनगर के पुलिस अधीक्षक प्रेम सुख ने एबीपी न्यूज को बताया कि प्लेन में मौजूद सभी यात्री सुरक्षित हैं. एसपी ने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने यात्रियों के सामान/लगेज की जांच की. मॉस्को-गोवा उड़ान की इमरजेंसी लैंडिंग पर अजुर एयर का भी बयान सामने आया.

एयरलाइन ने क्या कहा?

अजुर एयर ने कहा, “बम की अफवाह के बाद जामनगर, गुजरात में आपातकालीन लैंडिंग की गई. एयरलाइन ने स्थापित प्रक्रिया के अनुसार इस तरह की सूचना का जवाब देने की एक प्रक्रिया शुरू की है …” इसके अलावा, प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग पर रूस ने भी प्रतिक्रिया दी.

रूस ने कहा कि उसके अधिकारी भारतीय अधिकारियों के संपर्क में हैं और सभी यात्री सुरक्षित हैं. बता दें कि प्लेन में जितने भी यात्री सफर कर रहे थे उनके खाने की व्यवस्था भी जामनगर हवाई अड्डे पर की गई थी.

फ्लाइट में सफर कर रहे 236 यात्री और 8 क्रू मेंबर

जामनगर कलेक्टर सौरभ पारघी ने बताया कि विमान और यात्रियों की सघन जांच की गई है. यात्रियों ने जो कुछ बताया उसकी वेरिफिकेशन भी कई गई. इसी के साथ उन्होंने कहा कि फ्लाइट में 236 यात्री और 8 क्रू मेंबर थे. लैंडिंग के बाद सबसे पहले सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और उन्हें एयरपोर्ट के लाउंज में बिठाया गया था. वहीं अब फ्लाइट सीधे गोवा के लिए रवाना होगी.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles