36.3 C
Jalandhar
Tuesday, July 8, 2025
spot_img

Moving In with Malaika: वजन को लेकर भारती सिंह ने घर पर सुने ताने, ट्रोलिंग पर बात करते-करते छलक पड़े कॉमेडियन के आंसू

Moving In with Malaika: भारती सिंह मलाइका अरोड़ा के शो मूविंग इन विद मलाइका में पहुंचीं. इस दौरान वह ट्रोलिंग को लेकर बात करने के दौरान रो पड़ती हैं.

Bharti Singh breaks down in front of Malaika Arora while talking about trolling on Moving In with Malaika show Moving In with Malaika: वजन को लेकर भारती सिंह ने घर पर सुने ताने, ट्रोलिंग पर बात करते-करते छलक पड़े कॉमेडियन के आंसू

वजन को लेकर घर पर ताने सुन चुकी हैं भारती सिंह.

Moving In with Malaika: मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का मूविंद इन विद मलाइका (Moving In with Malaika) शो इन दिनों काफी चर्चा में हैं. इस शो में सेलेब्स अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खुलकर बात करते हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) मेहमान बनकर पहुंचीं. इस दौरान भारती ने उन ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया, जो मलाइका के कपड़े, फिजीक, उम्र को लेकर ट्रोल करते हैं. इसके अलावा अपनी ट्रोलिंग को लेकर बात करती हैं. उन्होंने बताया कि वजन को लेकर वह घर पर भी ताने सुन चुकी हैं.

घर के लोगों से खूब सुने ताने

शो में मलाइका भारती सिंह से कहती हैं, ‘जिस तरह से मैं ट्रोल होती हूं, उसी तरह आपको भी ट्रोल किया जाता है’. इस पर भारती सिंह कहती हैं, ‘मैं बाहर नहीं बल्कि घर पर भी ट्रोल हो चुकी हूं. खूब ताने सुने हैं. कभी आपने एक पराठा ज्यादा ले लिया, तो घरवाले कहते, बस कर लड़कियां इतना नहीं खाती हैं. तेरी शादी नहीं होगी. मैंने कहा-रोटी से शादी से क्या लेना देना.’

ट्रोलिंग पर बात करते-करते छलक पड़े भारती के आंसू

भारती सिंह ने आगे कहा, ‘मैंने रोका की फोटोज शेयर की तब लोगों ने ट्रोल किया. लोगों ने कमेंट किया कि अरे साइज देखा है अपना. ये असली कॉम्बिनेशन है हाथी और चीटी का. शादी पर लोग विशेज देते हैं, लेकिन जब मैंने कॉमेंट्स पढ़े, तो देखा हमको बहुत ट्रोल किया गया था. ट्रोलिंग में लिखते है कि बच्चे के साथ शादी कर ली. मां और बेटे की जोड़ी. हर्ष को बोला गया कि तू अंधा है क्या कैसी लड़की से शादी कर रहा है? इतना कहते ही भारती सिंह की आंखों से आंसू छलक पड़ते हैं. इसके बाद मलाइका उन्हें हग करती है और संभालने की कोशिश करती हैं.

भारती सिंह ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब 

मूविंग इन विद मलाइका (Moving In with Malaika) शो में भारती सिंह (Bharti Singh) कहती हैं, ‘एक शो होना चाहिए जिसने ट्रोल किया सामने बैठे होने चाहिए ताकि उनकी सामने बजा सके’. इसके बाद मलाइका फोन पर कॉमेंट्स पढ़ना शुरू करती है. मलाइका अरोड़ा पढ़ती है, इस उम्र में तुमने कैसे कपड़े पहने हैं? इसके जवाब में भारती कहती हैं, ‘तुम क्या इनके बाप लगते हो. वो जो मर्जी पहने, उनकी बॉडी है. कभी पतले लोगों पर बात तो कभी मोटे लोगों पर बात, तुम लोग इतने वेले हो क्या? कोई काम नहीं करते क्या?’

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles