30.5 C
Jalandhar
Tuesday, July 15, 2025
spot_img

MP: आज पीएम मोदी से मिलेंगे सीएम शिवराज, गुजरात मॉडल पर चुनाव लड़ने समेत इन मुद्दों पर करेंगे चर्चा

MP News: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सरगर्मी के बीच आज एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान पीएम मोदी से दिल्ली में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

MP News cm shivraj singh chauhan will meet pm narendra modi in delhi discussion gujrat model MP: आज पीएम मोदी से मिलेंगे सीएम शिवराज, गुजरात मॉडल पर चुनाव लड़ने समेत इन मुद्दों पर करेंगे चर्चा

(पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान, फाइल फोटो )

MP News: गुजरात, हिमाचल और एमसीडी चुनाव संपन्न होने के बाद अब साल 2023 में नौ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में चुनाव होने हैं. इसको लेकर सियासी चर्चा चरम पर है. इसी क्रम में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh chauhan ) आज दिल्ली दौरे पर हैं. सीएम दिल्ली में पीएम

(PM Narendra Modi) से मुलाकात करेंगे. मुलाकात के दौरान पीएम को एमपी चल रही केंद्र की योजनाओं की रिपोर्ट भी सौपेंगे. बताया जा रहा है कि वह आगामी विधानसभा चुनावों में गुजरात मॉडल को मुद्दा बनाने समेत कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे.

साथ ही 2023 चुनाव के पहले केंद्र से लेकर प्रदेश तक सरकार एक्टिव संगठन को प्रदेश के कामकाजों को लेकर भी डिटेल जानकारी देंगे. इसके अलावा, सीएम शिवराज सिंह चौहान जनवरी 2023 में इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस एवं सम्मेलन, जी-20 समिट, खेलो इंडिया यूथ गेम्स और ग्लोबल इंवेस्टर समिट की तैयारियों पर भी चर्चा करेंगे.

मंत्रिमंडल विस्तार पर होगी चर्चा

ताजा अपडेट यह है​ कि शिवराज सरकार मंत्रिपरिषद में चार सीटें अभी खाली हैं. वह मंत्रिमंडल का विस्तार कर चार मंत्री बनाना चाहते हैं. माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए वह मंत्रिमंडल विस्तार सहित कई मुद्दों पर पीएम मोदी से वह चर्चा कर सकते हैं. दो दिन पहले शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल से भी मुलाकात की थी. इस बात की संभावना जताई जा रही है कि मंत्रीमंडल का विस्तार जनवरी में (MP cabinet expansion) हो सकता है, क्योंकि अभी भी कैबिनेट में 4 मंत्री के पद खाली हैं.

 

बता दें कि साल 2023 के अक्टूबर-नवंबर में मध्य प्रदेश विधानसभा का चुनाव प्रस्तावित है. एमपी विधानसभा में कुल 230 सीटें हैं. पिछला चुनाव साल 2018 में हुआ था. सरकार बनाने के लिए 114 विधायकों का होना जरूरी है. वर्तमान में एमपी में बीजेपी की सराकर है और उसके पास 122 विधायक हैं.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles