26.4 C
Jalandhar
Wednesday, July 30, 2025
spot_img

MP Crime News: दमोह में सनसनीखेज वारदात, बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर मनचले ने की भाई की हत्या

MP Crime News: मध्यप्रदेश के दमोह में बहन से हो रही छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक युवक की हत्या कर दी गई. युवक की सरेआम हत्या के बाद लोग खौफजदा हैं. वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

MP Crime Damoh Molester kills brother when he was saving sister from molestation Police Arrested ann MP Crime News: दमोह में सनसनीखेज वारदात, बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने पर मनचले ने की भाई की हत्या

(बहन को छेड़छाड़ से बचाने आया भाई, आरोपी ने कर दी हत्या.)

Damoh News: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में बहन के साथ हो रही छेड़छाड़ का विरोध करने पर मनचले आरोपी ने भाई की हत्या कर दी. एक सिरफिरे मनचले ने भाई को मौत की नींद सुला दिया. मामला दमोह शहर के किल्लाई नाके का है. जहां सोमवार की रात क्रिश्चियन कालोनी में रहने वाले जय ईसाई को एक मनचले ने चाकूओं के गोद कर मार डाला. इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में दहशत फैली हुई है.

दरअसल, मृतक जय ईसाई की बहन को आरोपी प्रफुल्ल कश्यप पिछले कई दिनों से परेशान कर रहा था. वह आए दिन रास्ते मे आते जाते उससे छेड़छाड़ किया करता था. जय की बहन ने इसके बारे में अपने घर में बताया. जय ईसाई ने प्रफुल्ल को समझाया भी लेकिन वो नही माना और फिर छेड़छाड़ की. इसके बाद सोमवार की रात जय और प्रफुल्ल कश्यप किल्लाई नाके पर आमने सामने आ गए.

युवक की हत्या के बाद लोगों में है डर
जय ने उसे फिर समझाया लेकिन यहां उसे अपनी बहन के साथ हो रही छेड़छाड़ का विरोध महंगा पड़ गया. आरोपी प्रफुल्ल ने बीच चौराहे पर जय पर चाकुओं से कई वार किए, और भाग गया. इसके बाद लहूलुहान जय को जिला अस्पताल में लाया गया. उसकी हालात गंभीर होने की वजह से उसे वहां से जबलपुर रेफर किया गया, मगर इलाज मिलने से पहले ही उसने रास्ते में दम तोड़ दिया. युवक की सरेआम हत्या के बाद लोग खौफजदा हैं. वहीं पुलिस के लिए भी यह मामला बड़ा था, इससिए उसने जांच शुरू की. लगातार पतासाजी के बाद मंगलवार को हत्या का आरोपी मनचला पुलिस की गिरफ्त में आ गया.

पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
इलाके की प्रभारी सीएसपी भावना दांगी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने के वजह से ही युवक की हत्या की गई है. आरोपी पकड़ा गया है. वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों का बुरा हाल है. इस तरह की घटना ने सबको हिला कर रख दिया है.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles