30.2 C
Jalandhar
Friday, July 18, 2025
spot_img

MTV Splitsvilla: उर्फी जावेद ने खोले बेडरूम सीक्रेट्स, कह डाली ये बड़ी बात

Uorfi Javed: हमेशा अपनी अजीब-अजीब ड्रेसिंग की वजह सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद इन दिनों एमटीवी स्पिल्टिस्विला में नजर आ रही हैं. हाल ही में उर्फी ने शो में अपने बेडरूम सीक्रेट्स भी खोले.

Uorfi Javed opened bedroom secrets said if  you want to know secrets come to my bed MTV Splitsvilla: उर्फी जावेद ने खोले बेडरूम सीक्रेट्स, कह डाली ये बड़ी बात

उर्फी जावेद ने खोले बेडरूम सीक्रेट्स

Uorfi Javed Bed Room Secret: उर्फी जावेद (Uorfi Javed) हर समय लाइमलाइट में छाई रहती हैं. सोशल मीडिया सेंशन कभी अपने अतरंगी फैशन स्टाइल की वजह से तो कभी अपनी बेबाकी के चलते सुर्खियां बटोरती रहती हैं. वहीं उर्फी के वीडियो और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं जिनके लिए उन्हें काफी ट्रोल भी किया जता है. लेकिन इन सबसे बेफ्रिक उर्फी अपनी अदाएं और बेबाकी दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ती है. हाल ही में एक्ट्रेस ने बेडरूम सीक्रेट पर भी बात की.

उर्फी ने खोले बेडरूम सीक्रेट्स
उर्फी से एक शो के दौरान पूछा गया था ‘आर यू लाउड और क्वाइट एट बेड’? इसके जवाब में उर्फी ने कहा, “बेड की बातें हम बेड तक ही रखते हैं, तो अच्छा होगा. बाकी अगर आप जानना चाहते हैं  तो आप आ जाओ मेरे बेड में.” उर्फी से अगला सवाल पूछा गया, “ क्या आप किसी ऐसे के साथ रहेंगी जो धोखा दे रहा है?”इस पर उर्फी ने जवाब दिया, “ मैं उसका प्राइवेट पार्ट चॉप कर दूंगी.”

एमटीवी स्पिल्टिस्विला में नजर आ रही हैं उर्फी
बता दें कि सोशल मीडिया सनसनी उर्फी इन दिनों एमटीवी स्पिल्टिस्विला में नजर आ रही हैं. इस शोज में उर्फी के अलग-अलग अंदाज देखने को मिल रहे हैं. कभी वे काफी रोमांटिक नजर आती हैं तो कभी किसी पर भड़कती हुई भी दिखती हैं. उर्फी इस शो से काफी लाइमलाइट बटोर रही हैं. कई बार शो की होस्ट सनी लियोनी भी उर्फी की तारीफ करती नजर आती हैं.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles