27.2 C
Jalandhar
Wednesday, July 30, 2025
spot_img

Mumbai Alert: ‘मैंने आपके स्कूल में टाइम बम लगाया है’, बीकेसी स्थित धीरूभाई अंबानी स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी

देश के मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके परिवार को अक्सर धमकियां मिलती रहती हैं. गत मंगलवार को बीकेसी स्थित उनके धीरूभाई अंबानी स्कूल को उड़ाने की धमकी दी गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Bomb threat to blow Dhirubhai Ambani School in BKC Mumbai Mumbai Alert: 'मैंने आपके स्कूल में टाइम बम लगाया है', बीकेसी स्थित धीरूभाई अंबानी स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल

Mumbai Alert: मुंबई के बीकेसी स्थित धीरूभाई अंबानी स्कूल (Dhirubhai Ambani International School) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. सूत्रों ने बताया कि स्कूल के लैंडलाइन फोन पर मंगलवार की शाम 4.30 बजे एक शख्स ने कॉल कर कहा, ‘मैंने आपके स्कूल में टाइम बम (Time Bomb) लगाया है’. इतना बोलकर कॉलर ने फोन कट कर दिया. इसके बाद कॉलर ने दोबारा स्कूल के लैंडलाइन फोन पर कॉल किया और इस बार कहा कि उसने ऐसा इसलिए किया ताकि उसे पुलिस पकड़े.

कॉलर ने गिरफ्तारी से सोशल मीडिया पर नाम होने की कही बात 

कॉलर ने कहा कि ऐसा करूंगा तो पुलिस मुझे पकड़ेगी, मुझे जेल में डालेगी, जिसकी वजह से उसका सोशल मीडिया (Social Media) पर नाम होगा और उसे मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी भी पूछेंगे. ये मामला गंभीर है और अंबानी परिवार को अक्सर धमकियां आती रहती हैं. इसी वजह से इस बारे में स्कूल ने पुलिस को जानकारी दी. स्कूल की शिकायत के आधार पर बीकेसी पुलिस (BKC Police) ने अज्ञात कॉलर के खिलाफ IPC की धारा 505(1)(B) और 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कॉलर ने दावा किया है कि वह गुजरात (Gujarat) में है.

मुंबई के प्रतिष्ठित और महंगे स्कूलों में शुमार है धीरूभाई अंबानी स्कूल 

इस स्कूल की स्थापना रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से अपने संस्थापक धीरूभाई अंबानी की स्मृति में 2003 में की थी. यह स्कूल देश के प्रतिष्ठित स्कूलों में शुमार है. उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी इस स्कूल की चेयरपर्सन हैं. इस स्कूल की सालाना फीस लाखों में है. आठवी से दसवीं तक की सालाना फीस 5.9 लाख रुपये है जबकि इससे ऊपर की कक्षाओं में पढ़ने के सालाना करीब 10 लाख रुपये फीस के रूप में भरने पड़ते हैं. यहां नर्सरी में दाखिला भी एक लाख 70 हजार रुपये लगते हैं. इसके बावजूद इस स्कूल में दाखिला के लिए भीड़ लगी रहती है.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles