27.3 C
Jalandhar
Tuesday, July 29, 2025
spot_img

Mumbai: मां की दोस्त ने नाबालिग को बनाया शराब और अश्लील वीडियो का लती, 3 साल तक करती रही यौन शोषण

Mumbai: आरोपी का नाम कीर्ति घायवते है. पुलिस ने घायवते के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम, 2012 की धारा 4, 8 और 12 और किशोर न्याय अधिनियम, 2000 की धारा 25 के तहत FIR दर्ज की है.

mumbai nashik 14 year old boy sexually assaulted by 32 year old woman for more than 3 year Mumbai: मां की दोस्त ने नाबालिग को बनाया शराब और अश्लील वीडियो का लती, 3 साल तक करती रही यौन शोषण

प्रतिकात्मक तस्वीर

Mumbai: महाराष्ट्र के कल्याण से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 32 साल की महिला ने 14 साल के बच्चे के साथ 3 साल से ज्यादा समय तक सेक्सुअल हैरेसमेंट किया. इसके अलावा लड़के को शराबी भी बना दिया. मामले की जानकारी तब हुई जब लड़के की मां ने उसका फोन चेक किया तो उन्हें अश्लील वीडियो देखने को मिले. जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम कीर्ति घायवते है और वह नासिक में रहती है. कीर्ति लड़के की मां की मित्र थी. कोलसेवाडी पुलिस ने सोमवार को बताया कि घायवते के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम, 2012 की धारा 4, 8 और 12 और किशोर न्याय अधिनियम, 2000 की धारा 25 के तहत FIR दर्ज की . इसके साथ ही बताया कि कीर्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है.

कई बार लड़के के साथ किया था सेक्सुअल हैरेसमेंट
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने कल्याण में और नासिक में अपने घर पर भी कई बार लड़के के साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट किया था. लड़के की मां ने बताया कि कीर्ति उनकी फैमिली फ्रेंड है. उन्होंने बताया, बच्चे को छुट्टियों के लिए घायवते उसे अपने साथ नासिक ले जाती थी और वहां भी उसके साथ मारपीट करती थी.

मां ने बताया कि उनका बेटे को आरोपी ने शराब पीने और ऑनलाइन अश्लील वीडियो देखने के लिए प्रभावित किया था. जिसकी वजह से लड़का हर समय फोन चलाता था. हर समय अपने फोन का इस्तेमाल करते देख उन्हें शक हुआ. जिसके बाद उन्होंने उसका फोन चेक किया तो उन्हें कीर्ति के खिलाफ कई चीजें मिलीं.

 

लड़के की मां ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी और उसके पति के साथ रिश्ते कुछ अच्छे नहीं चल रहे हैं. इसके साथ ही उनके रिश्ते में खटास भी आ गई थी.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles