29.3 C
Jalandhar
Monday, July 7, 2025
spot_img

Mumbai: गेटवे ऑफ इंडिया पर प्रदर्शन में शामिल 36 लोगों के खिलाफ पुलिस ने वापस लिया केस, जानें- क्या था मामला?

JNU Violence: जेएनयू के छात्रों पर हमले के विरोध में गेटवे ऑफ इंडिया पर प्रदर्शन करने वाले 36 लोगों के खिलाफ मामला मुंबई पुलिस ने वापस ले लिया है. प्रदर्शन में कोई हताहत नहीं हुआ था

Mumbai Police withdraws case against 36 people involved in protest at Gateway of India violence in JNU Mumbai: गेटवे ऑफ इंडिया पर प्रदर्शन में शामिल 36 लोगों के खिलाफ पुलिस ने वापस लिया केस, जानें- क्या था मामला?

(मुंबई पुलिस, प्रतीकात्मक तस्वीर, पीटीआई)

Gateway of India Protest: दिल्ली में जनवरी 2020 में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्रों पर हमले के विरोध में गेटवे ऑफ इंडिया पर प्रदर्शन में शामिल 36 लोगों के खिलाफ मामला वापस लेने की मुंबई पुलिस की याचिका को यहां की एक अदालत ने मंजूरी दे दी है. याचिका में पुलिस ने कहा है कि आरोपियों ने ‘‘निजी हित या लाभ’’ के बिना यह कथित कृत्य किया था. एस्प्लेनेड अदालत के अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट एस.वी. डिंडोकर ने इस महीने की शुरुआत में मामला वापस लेने के लिए आवेदन को मंजूरी दी थी.

इस मामले में पुलिस ने दी ये दलील
आदेश सोमवार को उपलब्ध हुआ. अतिरिक्त लोक अभियोजक गौतम गायकवाड़ के माध्यम से दायर याचिका में पुलिस ने दलील दी है कि आरोपी व्यक्तियों ने ‘‘बिना किसी निजी हित या लाभ’’ के प्रदर्शन के तहत कथित कार्रवाई की. पुलिस ने कहा, ‘‘इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ और सार्वजनिक संपत्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.’’

छात्र गेटवे ऑफ इंडिया पर प्रदर्शन में क्यों हुए थे शामिल?
याचिका पर गौर करते हुए अदालत ने आरोपों और मामले के तथ्यों को देखने के बाद कहा कि ‘‘कथित कृत्य सामाजिक और राजनीतिक प्रकृति’’ के हैं और अभियोजन पक्ष मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहता है तथा उसने मामले को वापस लेने का फैसला किया है. अदालत ने कहा कि आवेदन को मंजूरी दी जाती है और मामला वापस लिए जाने के कारण इसे खारिज किया जाता है. दिल्ली जनवरी 2020 में जेएनयू में हिंसा के विरोध में मुंबई के विभिन्न कॉलेज के छात्र गेटवे ऑफ इंडिया पर प्रदर्शन में शामिल हुए थे. मामले की जांच कर रही कोलाबा पुलिस ने दिसंबर 2020 में 36 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles