
पुलिस जिला खन्ना के मंडिलाया कलां में खेतों में मिली 5 साल की बच्ची के अंधे कत्ल की गुत्थी खन्ना पुलिस ने चंद घंटों में सुलझा लिया है। बच्ची की हत्या उसके पिता के पास रहते रसोइए ने ही की थी। रसोइए ने बच्ची के साथ गलत हरकत करने की कोशिश की, लेकिन जब बच्ची ने शोर मचाया तो उसने बच्ची को गर्दन से पकड़कर पीट पीटकर मार डाला। इसके बाद किसी को कुछ पता ना चले इसलिए उसने बच्ची की लाश को मक्की के खेतों में फेंक दिया था। आरोपी की पहचान लाल बाबू उर्फ ललुआ के तौर पर हुई है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
एसपी आई प्रज्ञा जैन ने बताया कि पुलिस को बच्ची के पिता ने सूचना दी थी कि उसकी 5 वर्षीय बच्ची 11 मई शाम को घर वापिस नहीं आई, लड़की की तलाश गांव मंडियाला कलां तथा उसके रिश्तेदारों के यहां की गई लेकिन बच्ची का कोई अता पता नहीं मिला। 13 मई को गुमशुदा बच्ची की लाश गांव मंडियाला कलां के मक्की के खेतों में मिली थी। पुलिस ने बच्ची का पोस्टमार्टम करवाकर शव वारिसों के हवाले कर जांच को आगे बढ़ाया। एसएसपी अमनीत कौंडल के निर्देशों पर डीएसपी करनैल सिंह, डीएसपी हरपाल सिंह, डीएसपी समराला हरसिमरत सिंह, सीआईए इंचार्ज अमनदीप सिंह, एसएचओ सदर हरदीप सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया, जिसने जांच के बाद मामले को हल करते हुए आरोपी को काबू कर लिया है।
एसपी ने बताया कि लाल बाबू उर्फ ललुआ करीब दस सालों से गांव मंडिलाया कलां में रहता था, जोकि मोटर पर रहते प्रवासियों के लिए खाना बनाता था। मजदूरों में बच्ची और उसके पिता भी रहते थे। 11 मई को लाल बाबू ने बच्ची के साथ छेड़छाड़ की जिस पर बच्ची ने शोर मचा दिया। गुस्से में आए लाल बाबू बच्ची को गर्दन से पकड़कर पीट पीटकर मार डाला।