Bihar Violence News: Nalanda और Rohtas जिले में हुई हिंसा के बाद इंटरनेट बंद करने का फैसला किया गया है. नालंदा जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है.

(नालंदा में तैनात सुरक्षाबल) ( Image Source : PTI )
Nalanda News: बिहार स्थित नालंदा में हिंसा के बाद स्थानीय प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है. इसके अलावा अगले आदेश तक इंटरनेट और स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. प्रशासन के अनुसार अगले निर्देश तक यहां 2 बजे दोपहर तक ही दुकानें खुलेंगी. उधर सासाराम में सासाराम के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों को खोलने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही सभी कोचिंग संस्थानों को कल से खुलने का निर्देश जारी कर दिया गया है. हालांकि रोहतास जिले में अगले आदेश तक इंटरनेट बंद रहेंगे.
उधर, हिंसा प्रभावित बिहारशरीफ में सामान्य स्थिति की बहाली के लिए पुलिस सद्भावना यात्रा और छापेमारी कर रही है. SP नालंदा अशोक मिश्रा ने कहा कि अभियुक्तों की संपत्ति कुर्क की जाएगी। 130 गिरफ़्तारी की गई हैं.छापेमारी जारी हैं. सद्भावना यात्रा के माध्यम से प्रयास है कि स्थिति सामान्य हो.
गौरतलब है कि बृहस्पतिवार (30 मार्च) को रामनवमी के जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच हुई झड़प शनिवार तक जारी रही. एक अप्रैल को रोहतास के सासाराम में हुए बम विस्फोट में छह लोग घायल हो गए थे.
आरोपियों को नालंदा डीएम ने दी चेतावनी
दीगर है कि नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर ने उपद्रवियों के खिलाफ सख्त रुख इख्तियार कर लिया है. उन्होंने एक बयान जारी कर सभी आरोपियों को जल्द से जल्द पुलिस के सामने सरेंडर करने के लिए लिए कहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि जिन लोगों के खिलाफ वारंट निकाला गया है, अगर वे सरेंडर नहीं करेंगे, तो उनके घरों की कुर्की शुरू कर दी जाएगी.
इलाके में हिंसा फैलाने के इरादे से अफवाह फैलाने वालों को रोकने के लिए पुलिस सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इसके अलावा पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि ऐसी किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. वहीं, नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि अफवाह फैलाई जा रही है कि नालंदा में पुलिसकर्मियों के हथियार लूट लिए गए, यह पूरी तरह निराधार है. ऐसी कोई भी घटना इलाके में नहीं घटी है. गौरतलब है कि हिंसा के बाद से दोनों जिलों में चार अप्रैल तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.