25.2 C
Jalandhar
Friday, August 1, 2025
spot_img

Navjot Sidhu Security: रिहाई से पहले नवजोत सिंह सिद्धू को बड़ा झटका, Z+ सिक्योरिटी को हटाकर Y कैटगरी में बदला

Navjot Singh Sidhu News: कांग्रेस नेता की Z+ सिक्योरिटी में कटौती करते हुए उसे Y सिक्योरिटी कर दी गई है. 20 मई 2022 सिद्धू को रोड रेज के एक मामले में एक साल की सजा सुनाई गई थी.

Navjot Singh Sidhu's Z security changed to Y category, government issued order Navjot Sidhu Security: रिहाई से पहले नवजोत सिंह सिद्धू को बड़ा झटका, Z+ सिक्योरिटी को हटाकर Y कैटगरी में बदला

कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू.

Punjab News: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू आज दोपहर करीब 12 बजे पटियाला जेल से रिहा होने वाले हैं. सिद्धू के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ये जानकारी साझा की गई है. इस बीच सिद्धू की सिक्योरिटी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. कांग्रेस नेता की Z+ सिक्योरिटी में कटौती करते हुए उसे Y सिक्योरिटी कर दी गई है. आपको बता दें कि 20 मई 2022 सिद्धू को रोड रेज के एक मामले में 1 साल की सजा सुनाई गई थी. ये सजा आज पूरी हो गई है, कुछ ही घंटों बाद वो जेल से बाहर आएंगे.

किस ओर करवट लेगी पंजाब की राजनीति?

नवजोत सिंह सिद्धू  को पंजाब की राजनीति का एक बड़ा नाम माना जाता है. वो हमेशा सुर्खियों में रहे है. बीजेपी से रहते हुए भी सिद्धू हमेशा सुर्खियों में रहे और अब कांग्रेस में भी उनकी गिनती दिग्गज नेता के रुप में होती है. सिद्धू ने खुद को सियासी तौर पर काफी मजबूत बनाया है. बीजेपी से तीन बार लोकसभा का चुनाव लड़ने के बाद भी कांग्रेस में उनकी दमदार एंट्री हुई.  सिद्धू के आने की खुशी में उनके समर्थकों ने भव्य तैयारिया की है. वहीं शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने जेल में जाकर सिद्धू से मुलाकात की. शमशेर सिंह दूलो, लाल सिंह, मोहिंदर केपी और नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा सिद्धू से मिलने पटियाला जेल पहुंचे. वहींं आज सिद्धू जेल से रिहा होने के बाद काली माता मंदिर और दुख निवारण गुरुद्वारा में माथा टेकने पहुंच सकते हैं.

पत्नी ने सीएम मान और कैप्टन पर लगाए थे बड़े आरोप

 

अभी कुछ दिन पहले नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने डेरा बस्सी में मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और सीएम भगवंत मान पर बड़े आरोप लगाए थे. उनका कहना था कि उनके पति को बिना किसी गुनाह के फसाया गया है. जिसकी वजह से उन्हें जेल हुई है. नवजोत कौर ने कहा उनके पति को फसाने का पूरा मामला पॉलिटिकली मोटिवेटिड है. उन्होंने सीएम मान पर आरोप लगाते हुए कहा कि सिद्धू की बेगुनाही के सबूत वाली पेन ड्राइव उन्हें दी गई थी, लेकिन सीएम की तरफ से कोई संज्ञान नहीं लिया गया.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles