
साल 1988 रोडरेज मामले में पंजाब जेल में सजा काट कर साढ़े 10 महीनों के बाद बाहर आए नवजोत सिंह सिद्धू शनिवार को अमृतसर लौटेंगे। उनकी पत्नी नवजोत कौर बीमार है और वे जेल से रिहा होने के बाद से ही पटियाला में रुके हुए थे। लेकिन इसी बीच गुरुवार को वह दिल्ली पहुंच गए। इसके बाद पंजाब की राजनीति में हलचल शुरू हो गई।

सूचना है कि 8 अप्रैल को नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर पहुंच रहे हैं। वह पटियाला से सुबह रवाना होंगे। इसके बाद वह सीधा जालंधर में आकर रुकेंगे। जालंधर में वह पूर्व सांसद संतोखा चौधरी के परिवार से मुलाकात करेंगे और शोक जताएंगे। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सांसद चौधरी की मृत्यु हार्ट अटैक से हो गई थी। लेकिन तब नवजोत सिंह सिद्धू जेल में थे और वह परिवार से मुलाकात नहीं कर पाए थे।
सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मुलाकात
3 अप्रैल को नवजोत सिंह सिद्धू मानसा के गांव मूसा में पहुंचे थे। यहां उन्होंने सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह और मां चरण कौर के साथ दो घंटे मुलाकात की थी। इसके बाद उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार को लॉ एंड ऑर्डर के हालातों पर आड़े हाथों लिया था।

अमृतसर में गोल्डन गेट पर होगा स्वागत
नवजोत सिंह सिद्धू के स्वागत के लिए उनके समर्थक 8 अप्रैल को अमृतसर के गोल्डन गेट पर पहुंच रहे हैं। तकरीबन 4 बजे नवजोत सिंह सिद्धू का अमृतसर में स्वागत होगा। इसके बाद सिद्धू सीधा होली सिटी स्थित अपने घर पहुंच जाएंगे। अनुमान है कि रविवार को वह गोल्डन टेंपल, जलियांवाला बाग, दुर्ग्याणा मंदिर और श्री रामतीर्थ में नतमस्तक होने के लिए जाएंगे।
राजनीति में उथल-पुथल शुरू
जेल से रिहा होते ही पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान अमरिंदर सिंह राजावडिंग ने नवजोत सिंह सिद्धू के करीबी नवतेज सिंह को ब्लॉक प्रधान के पद से हटा दिया था। लेकिन इसके बावजूद नवजोत सिंह सिद्धू ने अभी तक कांग्रेस में अपने विरोधियों पर कोई निशाना नहीं साधा है। लेकिन अब जल्द ही वह दोबारा अपने समर्थकों को एक जुट करने की कोशिशों में जुट जाएंगे।