31 C
Jalandhar
Thursday, July 31, 2025
spot_img

Neck Sprain: गर्दन में दर्द से हैं परेशान तो पेन किलर खाने के बजाय अपनाएं ये तरीका, तुरंत मिलेगी राहत

Health: अगर आप भी गर्दन में मोच या दर्द की समस्या से परेशान हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं इस दर्द को छूमंतर करने के आसान उपाय. यह देसी घरेलू नुस्खे आपके गर्दन के दर्द को दूर करने में मदद करेंगे.

If you are troubled by neck pain or neck stiffness then try these home remedies Neck Sprain: गर्दन में दर्द से हैं परेशान तो पेन किलर खाने के बजाय अपनाएं ये तरीका, तुरंत मिलेगी राहत

गर्दन के दर्द से छुटकारा दिलाएंगे यह नुस्खे ( Image Source : Freepik )

Health Tips: ऑफिस में लैपटॉप के सामने घंटों बैठकर काम करना हो या फिर वर्क फ्रॉम होम में सिस्टम के सामने एक ही पोस्चर में बैठे रहना. इसकी वजह से बैक पेन और नेक स्प्रेन की समस्या तेजी से बढ़ती जा रही है. तो अगर आप भी गर्दन में मोच या दर्द की समस्या से परेशान हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं इस दर्द को छूमंतर करने के आसान उपाय. यह देसी घरेलू नुस्खे आपके गर्दन के दर्द को दूर करने में मदद करेंगे. अगर आप भी नेक स्प्रेन से परेशान हैं तो पेन किलर खाने की बजाय इन नुस्खों को एक बार जरूर आजमा कर देखें.

गर्दन के दर्द के लिए हाइड्रोथेरेपी एक और बेहतरीन उपाय है, जिसे नहाते समय आसानी से किया जा सकता है. पानी का फ़ोर्स गर्दन की मोच और दर्द को कम करता है. इसके लिए आपको बस दर्द वाली जगह पर पहले तीन से चार मिनट के लिए गर्म पानी से शॉवर लेना है. 35 से 40 सेकंड के लिए ठीक है सा ही ठंडे पानी के साथ करना है. ऐसा करने से मसल्स की स्टिफनेस कम होगी और ब्लड सरकुलेशन बढ़ेगा जिससे सूजन और दर्द कम करने में मदद मिलेगी.

 

हल्दी वाला दूध

अगर आप गर्दन के दर्द से परेशान हैं तो गर्म पानी की सिकाई और मसाज के साथ-साथ हल्दी वाला दूध भी जरूर पियें.  हल्दी और दूध में मौजूद एंटीबायोटिक प्रॉपर्टीज और कैल्शियम गर्दन के दर्द से आपको राहत दिलाने में मदद करेगा.

सेंधा नमक 

मसल्स पेन से राहत दिलाने में सेंधा नमक बहुत मददगार साबित हो सकता है. तो अगर आप नेक स्प्रेन  से परेशान हैं तो सेंधा नमक आपकी मदद कर सकता है. दरअसल सेंधा नमक में मैग्निशियम सल्फेट मौजूद है जो नेचुरली मसल्स की स्वेलिंग और पेन को कम करने में मदद करता है. इसके लिए एक बाल्टी गुनगुने पानी में एक से दो कप सेंधा नमक मिलाकर नहाएं. 2 से 3 दिन ऐसा करने से आपको दर्द में काफी राहत मिलेगी.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles