NEET 2023 Exam Date: नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट 2023 की तारीख की घोषणा कर दी गई है. परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल जारी होना अभी बाकी है. यहां पढ़ें डिटेल.
नीट 2023 परीक्षा की तारीख घोषित
NEET 2023 Exam Date Announced: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने साल 2023-24 का एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है. इसी क्रम में नीट से लेकर सीयूईटी और जेईई तक साल की बड़ी प्रवेश परीक्षा की तारीखें जारी कर दी गई हैं. मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट 2023 का आयोजन 07 मई 2023 के दिन किया जाएगा. इस बाबत नोटिस एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट का पता है – nta.ac.in.
जल्द जारी होगा डिटेल्ड शेड्यूल
एनटीए ने अभी नीट यूजी परीक्षा 2023 की केवल तारीख जारी की है. डिटेल्ड शेड्यूल जारी होना अभी बाकी है. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की नीट परीक्षा दे रहे हों, उनसे अनुरोध है कि ताजा जानकारियों के लिए वे समय-समय पर एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता है – neet.nta.nic.in.
अन्य परीक्षा तारीखें भी हुई जारी
एनटीए ने नीट के साथ ही जेईई मेन, सीयूईटी 2023 और आईसीएआर एआईईईए परीक्षाओं की तारीख भी जारी कर दी है. जेईई मेन परीक्षा के लिए तो रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गए हैं. वहीं एमबीबीएस, बीडीएस, नर्सिंग और आयुष कोर्स के लिए अंडर ग्रेजुएट एंट्रेंस एग्जाम 07 मई के दिन होना तय हुआ है.
कब शुरू हो सकते हैं नीट के लिए रजिस्ट्रेशन
नीट परीक्षा 2023 के रजिस्ट्रेशन के संबंध में अभी आधिकारिक जानकारी प्रेषित नहीं हुई है पर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नीट यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन और एप्लीकेशन प्रॉसेस 01 फरवरी 2023 से शुरू होना चाहिए. चूंकि ये भारत की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है इसलिए एनटीए एग्जाम फॉर्म भरने के लिए कैंडिडेट्स को कम से कम 6 हफ्तों का समय देता है.
पेन-पेपर मोड में होगी नीट 2023 परीक्षा
ये भी जान लें कि नीट 2023 परीक्षा का आयोजन पेन-पेपर मोड में होगा. एग्जाम 13 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा. परीक्षा तारीख साफ हो गई है और ऐसा अनुमान है कि नतीजे 30 जून 2023 तक रिलीज हो सकते हैं. इस साल 18 लाख से अधिक छात्रों के परीक्षा में भाग लेने की उम्मीद जतायी जा रही है