29.4 C
Jalandhar
Thursday, July 31, 2025
spot_img

कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह और प्रतिभा सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, जानें- क्या है पूरा मामला

Himachal Pradesh News: विक्रमादित्य सिंह की पत्नी सुदर्शना ने पति विक्रमादित्य सिंह, सास प्रतिभा सिंह, ननद अपराजिता सिंह, ननदोई अंगद सिंह और चंडीगढ़ निवासी अमरीन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

Himachal Pradesh Non-bailable warrant issued against Congress leader Vikramaditya Singh ANN कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह और प्रतिभा सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, जानें- क्या है पूरा मामला

(कांग्रेस नेता प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह.)

Vikramditya Singh News: कांग्रेस की हिमाचल प्रदेश इकाई की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह और परिवार के कई सदस्यों के खिलाफ गैर जमानत वारंट जारी किया गया है. विक्रमादित्य सिंह की पत्नी द्वारा की गई शिकायत के आधार पर यह वारंट जारी किया गया है.

शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह की पत्नी सुदर्शना ने पति और परिजनों पर राजस्थान के उदयपुर कोर्ट में घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई है. यह शिकायत 17 अक्टूबर को दर्ज की गई है. इस मामले में 17 नवंबर को पहली सुनवाई में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी उदयपुर की अदालत ने पति विक्रमादित्य सिंह, सास प्रतिभा सिंह, ननद अपराजिता सिंह, ननदोई अंगद सिंह और चंडीगढ़ निवासी अमरीन को गैर जमानती वारंट जारी किया है.

राजस्थान के उदयपुर कोर्ट में है मामला
मामले में सभी प्रतिवादियों को 14 दिसंबर को अदालत में पेश होने के लिए कहा गया है. सुदर्शना ने घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम की धारा 20 के तहत उदयपुर कोर्ट में शिकायत दर्ज की थी. सुदर्शना ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि शादी के बाद ससुराल में मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना की गई.

साल 2019 में हुई थी विक्रमादित्य सिंह और सुदर्शना की शादी
राजस्थान के मेवात वंश की राजकुमारी सुदर्शना की शादी हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के बेटे और शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह के साथ 8 मार्च 2019 को हुई थी. यह शादी राजस्थान के कणोता गांव में हुई थी. शिकायत में कहा गया है कि शादी के बाद ससुराल में उनके साथ प्रताड़ना शुरू हो गई.

शिकायत में विधायक के परिवार पर सुदर्शना के रिश्तेदारों को शिमला बुलाकर उसे जबरन उदयपुर भेजने का आरोप है. सुदर्शना ने अपनी शिकायत में अदालत से आग्रह किया है कि प्रतिवादी पक्ष उनके रहने के लिए मकान की व्यवस्था भी करे.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles