20.9 C
Jalandhar
Saturday, November 8, 2025
spot_img

‘मेघालय-गोवा में एक भी चर्च नहीं हुआ बंद, कुछ लोग कर रहे झूठा प्रचार’- BJP प्रदेश अध्यक्ष

Meghalaya Election: बीजेपी इस बार मेघालय का चुनाव अकेले लड़ रही है. पार्टी को उम्मीद है कि वो आराम से बहुमत के आंकड़े को पार कर लेगी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भी जीत को लेकर काफी आश्वस्त नजर आ रहे हैं.

BJP State President Ernest Mawrie Said not even a single church has been closed either Meghalaya or in Goa 'मेघालय-गोवा में एक भी चर्च नहीं हुआ बंद, कुछ लोग कर रहे झूठा प्रचार'- BJP प्रदेश अध्यक्ष

अर्नेस्ट मावरी (Image Source : PTI File Photo)

Meghalaya BJP Chief Ernest Mawrie: मेघालय में 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. मतदान से ठीक पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अर्नेस्ट मावरी अपने बीफ खाने वाले बयान को लेकर विवादों में हैं. इसी बीच उन्होंने अब राज्य में चर्चों के संचालन को लेकर बयान दिया है. अर्नेस्ट मावरी ने कहा है कि मेघालय और गोवा में एक भी चर्च बंद नहीं किया गया है, दोनों ही जगह बीजेपी का शासन है.

मेघालय बीजेपी चीफ ने कहा कि चर्च बंद करने को लेकर कुछ लोग झूठा प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “एनडीए हमारे देश में शासन कर रहा है, यहां या गोवा में एक भी चर्च बंद नहीं किया गया है… इस बार हम सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं और सरकार बनाएंगे.”

‘गोमांस खाने पर कोई प्रतिबंध नहीं है’

इससे पहले, सोमवार (20 फरवरी) को उन्होंने दावा किया कि भगवा पार्टी में गोमांस खाने पर कोई प्रतिबंध नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी किसी जाति, पंथ या धर्म के बारे में नहीं सोचती है. इंडिया टुडे एनई से बात करते हुए मावरी ने खुलासा किया कि वो खुद बीफ खाते हैं और पार्टी को इससे कोई दिक्कत नहीं है.

 

‘मेघालय में हर कोई बीफ खाता है’

उन्होंने कहा, “बीजेपी में कोई समस्या नहीं है. बीजेपी किसी जाति, पंथ या धर्म के बारे में नहीं सोचती है. हम जो चाहें खा सकते हैं. यह हमारी खाने की आदत है. किसी राजनीतिक दल को इससे समस्या क्यों होनी चाहिए?” उन्होंने आगे कहा कि मेघालय में हर कोई बीफ खाता है और राज्य में कोई प्रतिबंध नहीं है. मेघालय बीजेपी चीफ मावरी ने कहा, “यह हमारी आदत और संस्कृति है.”

27 को मतदान, 2 को नतीजे

गौरतलब है कि 27 फरवरी को 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान होगा. चुनाव के परिणाम 2 मार्च को आएंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, “हम आगामी चुनावों में कम से कम 34 सीटें जीतेंगे और यह हमारा अनुमान है. अब यह लोगों पर निर्भर है कि वे हमें वोट दें या नहीं. अगर लोग राज्य में शांति और विकास चाहते हैं तो उन्हें निश्चित रूप से बीजेपी को राज्य में शासन करने का मौका देना चाहिए.”

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles