
पंजाब में कोरोना फिर से असर दिखाने लगा है। राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कल 11 जिलों में 73 नए कोरोना पॉजिटिव मामले थे, आज इनमें इजाफा हो गया। पंजाब के 12 जिलों में हेल्थ विभाग ने 2441 सैंपल लेकर टेस्टिंग के लिए भेजे थे। इनमें से 100 सैंपल का रिजल्ट पॉजिटिव आया है। जबकि एक पीड़ित की मौत भी हुई है।
मोहाली में डबल से ज्यादा हुआ आंकड़ा
पिछले कल तक कोरोना का कहर पंजाब के 23 जिलों में से 11 जिलों में था। आज एक और जिले में भी कोरोना पहुंच गया है. अब पंजाब के 12 जिलों में कोरोना ने दस्तक दे दी है और सबसे ज्यादा पीड़ित मोहाली में हैं। मोहाली में पिछले कल की अपेक्षा कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा दोगुना से ज्यादा हो गया। पिछले कल 198 सैंपल में से 22 पॉजिटिव थे।
लेकिन अब जो ताजा आंकड़ा सामने आया है उसके अनुसार हेल्थ विभाग ने मोहाली में 122 सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे थे इनमें से 47 का रिजल्ट पॉजिटिव आया है। दूसरे नंबर पर होशियारपुर है, यहां 206 सैंपल में से 10 का रिजल्ट पॉजिटिव हैं। जबकि तीसरे नंबर पर लुधियाना है। यहां 639 सैंपल में से 10 पॉजिटिव पाए गए हैं।
जालंधर में हालात बेहतर
जालंधर में कोरोना पीड़ितों का ग्राफ काफी नीचे आया है। यहां 161 सैंपल में से 3 का रिजल्ट पॉजिटिव है। अमृतसर में 192 सैंपल में से 6, पठानकोट में 100 सैंपल में से 6, कपूरथला में 139 में से 5, पटियाला 146 सैंपल में 4, संगरूर 44 सैंपल में से 3, फिरोजपुर 34 सैंपल में से 2, गुरदासपुर 83 में से 1, मानसा 218 में से 1, बठिंडा में 9 सैंपल में से , मोगा में 3 सैंपल में से 1 का रिजल्ट पॉजिटिव आया है।
शहीद भगत सिंह नगर (नवांशहर) में 38, तरनतारन में 197, मुक्तसर साहिब में 11, मलेरकोटला 5, फतेहगढ़ साहिब में 81 और फरीदकोट में 13 सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए थे। इनमें से कोई भी पॉजिटिव नहीं आया।