38.7 C
Jalandhar
Tuesday, April 8, 2025
spot_img

पंजाब CM के अल्टीमेटम का एक दिन बचा:चन्नी पर लगाए थे पैसे मांगने के आरोप; खिलाड़ी को सामने लाने की बात कही थी

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर खिलाड़ी से नौकरी के लिए पैसे मांगने के आरोप लगाए थे। - Dainik Bhaskar
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर खिलाड़ी से नौकरी के लिए पैसे मांगने के आरोप लगाए थे।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बीच भ्रष्टाचार को लेकर शुरू हुई जंग ने राजनीतिक माहौल गर्मा कर रख दिया है। मान ने चन्नी पर एक खिलाड़ी से नौकरी की एवज में 2 करोड़ रुपए मांगने के आरोप लगाए थे। इस मामले में उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी को 31 मई का समय दिया था।

उन्होंने कहा था कि या तो वह खुद ही सारी सच्चाई अपने रिश्तेदारों से बात करके बता दें, नहीं तो 31 मई को दोपहर 2 बजे कॉन्फ्रेंस करेंगे और उस खिलाड़ी को सामने लेकर आएंगे जिससे पैसे मांगे गए थे। इसके लेकर अब एक दिन का समय बचा है। हालांकि आरोप लगने के बाद पूर्व CM चन्नी गुरुघर में जाकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष पेश होकर अरदास करके अपनी सफाई दे चुके हैं कि उन्होंने कभी किसी से कोई पैसा नहीं मांगा।

मान ने लगाए थे भ्रष्टाचार के आरोप
संगरूर जिले में एक जनसभा के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चन्नी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। मान ने कहा कि पिछले हफ्ते वह IPL फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा के न्योते पर हिमाचल के धर्मशाला स्टेडियम में क्रिकेट मैच देखने गए। वहां उनसे एक खिलाड़ी मिला था।

जिसने बताया कि वह पंजाब में पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान तत्कालीन सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के पास नौकरी लेने के लिए गया। कैप्टन ने उससे कहा कि आपका काम हो जाएगा। उसी बीच कांग्रेस ने कैप्टन को हटा दिया और चन्नी मुख्यमंत्री बन गया। इसके बाद जब वह खिलाड़ी चन्नी से मिला तो चन्नी ने उसे अपने भांजे से मिलने को कहा।

मान के अनुसार, जब वह खिलाड़ी चन्नी के भांजे से मिला तो उसने कहा कि 2 लगेगा। खिलाड़ी ने सोचा कि शायद 2 लाख रुपए कह रहे हैं। इसलिए जब वह अपने पिता के साथ 2 लाख रुपए लेकर पहुंचा तो चन्नी का भांजा उसे आगे से गालियां देने लगा। कहने लगा कि उसने जो 2 का इशारा किया था उसका मतलब 2 करोड़ रुपए होता है।

चन्नी के गुरुघर में जाते ही सीएम ने किया टाइम बाउंड
पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी गुरुघर में अपनी सफाई देने चले गए तो अगले ही दिन मुख्यमंत्री ने फिर से मीडिया के सामने आए। उन्होंने सीधे-सीधे पूर्व CM को टाइम बाउंड करते हुए कहा था कि चन्नी अपने रिश्तेदारों से बात कर खुद ही सच्चाई लोगों को बता दें नहीं तो वह 31 मई को खिलाड़ी को पेश कर सारी पोल पट्टियां खोलेंगे।

चन्नी बोले- यदि मैंने पैसे लिए, तो मेरा कुछ न रहे
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था कि वह जब भी कुछ करते हैं, तो उनकी फोटो आ जाती है और मुख्यमंत्री भगवंत मान उनके पीछे पड़ जाते हैं। हाल ही में उन्हें चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) से डॉक्टरेट की डिग्री मिली तो भगवंत मान पीछे पड़ गए। भगवंत मान की सारी बातें झूठ की बुनियाद पर टिकी हैं। मान ने मुझ पर संगीन आरोप लगाए इसलिए मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं कहां जाकर अपने मन की बात कहूं। इसलिए मैं शहीदों की धरती, चमकौर साहिब के गुरुद्वारा कत्लगढ़ साहिब आकर अरदास कर रहा हूं।

चन्नी ने गुरु साहिब के आगे अरदास करने के बाद कहा कि यदि मैंने किसी से भी एक पैसा लिया हो तो मेरा कुछ न रहे। सूबे के मुख्यमंत्री ने मेरे पीछे विजिलेंस लगा रखी है। वह मुझे किसी भी तरीके से जेल में बंद करना चाहता है। इसके बाद चन्नी ने 25 मई को फिर से कॉन्फ्रेंस की और कहा था कि मुख्यमंत्री स्टेज पर उनकी भंडी करके लोगों का मनोरंजन करते हैं। यदि उनके पास सबूत हैं तो वह ट्वीट-ट्वीट का खेल क्यों खेल रहे हैं। सरकार उनकी है वह मुख्यमंत्री हैं। सीधा केस दर्ज कर उन्हें अंदर करने के आदेश करें।

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles