Oscar 2023: सॉन्ग नाटू-नाटू के ऑस्कर अवॉर्ड जीतने के बाद फिल्म ‘आरआरआर’ के मेकर्स ने पहला रिएक्शन दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खुशी जाहिर की.
आरआरआर की टीम ने दिया पहला रिएक्शन ( Image Source : Getty Image )
Oscar Awards Ceremony: भारत के लिए ये ऐतिहासिक पल है. फिल्ममेकर एसएस राजामौली की मूवी आरआरआर के सॉन्ग नाटू-नाटू को ऑस्कर अवॉर्ड मिल गया है. नाटू नाटू ने ओरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी में अवॉर्ड जीता है. एमएम कीरावणी ने अवॉर्ड लेते हुए बेहद एक्साइटेड नजर आए. उनकी स्पीच भी चर्चा में बनी हुई है. इस जीत के बाद पूरे देश में खुशी का माहौल है.
मेकर्स ने जताई खुशी
मेकर्स ने RRR मूवी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर जीत की खुशी जताई है. उन्होंने लिखा- ‘हम धन्य हैं कि आरआरआर सॉन्ग नाटू-नाटू के साथ बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में भारत का पहला ऑस्कर लाने लाने वाली पहली फीचर फिल्म है. कोई भी शब्द इस अलौकिक पल को बयां नहीं कर सकते. दुनिया भर में हमारे सभी फैंस को इसे समर्पित करते हैं. धन्यवाद. जय हिंद.’
जूनियर एनटीआर ने किया रिएक्ट
‘नाटू नाटू’ के ऑस्कर जीतने पर फिल्म के लीड एक्टर जूनियर एनटीआर ने भी रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा- ‘मेरे पास अपनी खुशी व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं. ये सिर्फ आरआरआर की जीत नहीं है बल्कि एक देश के तौर पर भारत की जीत है. ये तो अभी शुरुआत है कि भारतीय सिनेमा कितनी दूर जा सकता है. एमएम कीरावनी और चंद्रबोस को बधाई.’
इसी के साथ जूनियर एनटीआर ने डॉक्यूमेंट्री’द एलीफेंट व्हिस्परर्स’ की टीम को भी ऑस्कर जीतने पर बधाई दी है.
किसने किया नाटू-नाटू को कंपोज?
बता दें कि इस गाने को एमएम कीरावणी ने कंपोज किया है. चंद्रबोस ने इसके लिरिक्स लिखे हैं. वहीं ये सॉन्ग एक्टर राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फीचर किया गया है. दोनों की डांसिंग स्टाइल ने फैंस के दिलों पर जादू कर दिया है. फिल्म आरआरआर की बात करें तो ये ब्लॉकबस्टर मूवी है. इसे एसएस राजामौली ने बनाया है.