37 C
Jalandhar
Sunday, August 3, 2025
spot_img

‘हमारा देसी जेम्स बॉन्ड अलग है’, अमृतपाल की चल रही 12 दिन से तलाश पर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी बोले

Abhishek Manu Singhvi On Amritpal Case: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट कर जांच एजेंसियों पर चुटकी ली है.

Congress leader Abhishek Singhvi taunted the search for Amritpal singh since 12 days punjab police 'हमारा देसी जेम्स बॉन्ड अलग है', अमृतपाल की चल रही 12 दिन से तलाश पर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी बोले

अभिषेक सिंघवी (फोटो सोर्स- @DrAMSinghvi)

Amritpal Singh: खालिस्तानी सरगना अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को पकड़ने की कोशिश में पंजाब पुलिस (Punjab Police) पिछले 12 दिनों से लगी हुई है. वहीं, वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह पुलिस को एक शहर से दूसरे शहर चकमा देने में कामयाब हो रहा है. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) ने ट्वीट कर जांच एजेंसियों पर चुटकी ली है.

“हमारा देसी जेम्स बॉन्ड अलग है. यहां हैशटैग नेपाल उन खबरों की ओर इशारा करता है जिसमें अमृतपाल सिंह के नेपाल भागने की खबरे थीं. सिंघवी ने एक और ट्वीट में कहा, “अगर अमृतपाल वास्तव में नेपाल भाग गया है तो क्या हमारी खुफिया एजेंसियां ​​सो रही थीं? जेम्स बॉन्ड के बारे में क्या?”

बड़े पैमाने पर चल रहा तलाशी अभियान

दरअसल, भारत ने कथित तौर पर नेपाल में अधिकारियों से सतर्क रहने और अमृतपाल को किसी तीसरे देश में नहीं जाने देने का आग्रह किया जिसके बाद उसे निगरानी सूची में डाल दिया गया है. भारतीय दूतावास ने सरकारी एजेंसियों से अनुरोध किया है कि अगर अमृतपाल सिंह नेपाल से भागने की कोशिश करता है तो उसे गिरफ्तार किया जाए. बता दें, वारिस पंजाब दे प्रमुख 18 मार्च से फरार है.

पंजाब पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया. पुलिस ने जालंधर में उनके काफिले को रोका और वो मोटरसाइकिल से चकमा देने में कामयाब रहे. तब से पुलिस हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में उसकी तलाश कर रही है.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles