30.2 C
Jalandhar
Friday, July 18, 2025
spot_img

रमीज राजा की छुट्टी के बाद वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगा पाकिस्तान, एशिया कप भी होगा शिफ्ट

Pakistan Cricket Team: राजा ने पीसीबी चीफ रहते हुए धमकी दी थी कि यदि भारत एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा तो पाकिस्तान की टीम भी भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को खेलने से इंकार करेगी.

odi world cup 2023 रमीज राजा की छुट्टी के बाद वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगा पाकिस्तान, एशिया कप भी होगा शिफ्ट

पाकिस्तान क्रिकेट टीम

Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में एक बड़ा बदलाव हुआ है और रमीज राजा को चेयरमैन के पद से हटा दिया गया है. राजा ने सितंबर 2021 में यह जिम्मेदारी संभाली थी और अब उन्हें हटाया जा रहा है. राजा ने पीसीबी चीफ रहते हुए धमकी दी थी कि यदि भारत एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा तो पाकिस्तान की टीम भी अगले साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को खेलने से इंकार करेगी. अब राजा के हटाए जाने के बाद क्या इसमें बदलाव आएगा या नहीं.

क्या पाकिस्तान से शिफ्ट होगा एशिया कप?

एशिया कप का आयोजन अगले साल पीसीबी को ही करना है और यही समस्या की जड़ बन रहा है. पीसीबी लगातार चाह रही है कि टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में ही हो, लेकिन भारत ने साफ कर दिया है कि वे पाकिस्तान के दौरे पर नहीं जाने वाले हैं. ऐसे में अब एक ही रास्ता बचता है कि एशिया कप को किसी न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट किया जाए. हालिया समय में एशियन टीमों के लिए सबसे अच्छा न्यूट्रल वेन्यू UAE ही रहा है तो एशिया कप को फिर से वहां शिफ्ट किया जा सकता है.

वर्ल्ड कप खेलने आएगा पाकिस्तान?

भले ही रमीज राजा ने लगातार वर्ल्ड कप छोड़ने की धमकी दी है, लेकिन वास्तव में पाकिस्तान ऐसा नहीं करने वाला है. इसका एक कारण है कि यदि वे आईसीसी के टूर्नामेंट का बहिष्कार करेंगे तो फिर उनके ऊपर काफी कड़े प्रतिबंध लगाए जाने तय हैं. दूसरा कारण है कि यदि एशिया कप को शिफ्ट कर दिया जाएगा तो फिर किसी तरह का विवाद ही नहीं होगा और सभी टीमें खुशी-खुशी इसमें हिस्सा लेंगी.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles