
पंजाब में अमृतसर के सरहदी इलाके के गांव कक्कड़ में पाकिस्तानी ड्रोन दाखिल हुआ। ड्रोन की आवाज सुनकर BSF जवानों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। पूरे गांव को जवानों ने सील कर दिया। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। सर्च के दौरान जवानों को टेप से लिपटे हुए 2 पैकेट बरामद हुए। जिसमें साढ़े 15 किलो हेरोइन बरामद हुई। नशे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपए में है।

BSF अधिकारियों ने बताया कि बॉर्डर एरिया में अक्सर ड्रोन दाखिल होते है। आवाज सुनते ही जवान फायरिंग कर उन्हें खदेड़ देते हैं। पाक में बैठे तस्कर ड्रोन की मदद से यहां नशे की खेप सप्लाई करते हैं। जवान उनकी चेन को तोड़ने के लिए समय-समय पर इलाके में सर्च चलाती रहती है।