27.2 C
Jalandhar
Wednesday, July 30, 2025
spot_img

‘पैन इंडिया फिल्मों की नकल बॉलीवुड को बर्बाद कर रहा है’, Anurag Kashyap का बेबाक बयान

Bollywood’s Pan India Film: बॉलीवुड में पैन इंडिया फिल्में बनाने का ट्रेंड खूब चला हुआ है, जिसके चलते कई फिल्में सफल नहीं हो पा रही हैं. ऐसे में अब फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने बेबाकी से अपनी बात कही है.

anurag kashyap on bollywood pan india film destroying film industry 'पैन इंडिया फिल्मों की नकल बॉलीवुड को बर्बाद कर रहा है', Anurag Kashyap का बेबाक बयान

अनुराग कश्यप

Anurag Kashyap Bollywood’s Pan India Film: फिल्म ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ से पहले पैन इंडिया फिल्मों के कॉन्सेप्ट को तो दूर, इस शब्द को भी कोई नहीं जानता था, लेकिन इस फिल्म की रिलीज के बाद से ही बहुत कुछ बदल गया. आज कल पैन इंडिया फिल्में काफी बन रही हैं. कई बॉलीवुड सितारों ने इस ट्रेंड को अपनाया लेकिन कुछ ही सफल हुए. इसे लेकर अब फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने बेबाकी से अपनी बात रखी है.

‘पैन इंडिया फिल्मों के कारण बर्बाद हो रहा है बॉलीवुड’
जी हां, हाल ही में फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने कहा कि पैन इंडिया फिल्मों के लिए अपने जुनून और उन्हें बनाने की कोशिश बॉलीवुड को बर्बाद कर रही है. वैसे आज कल जिस कलाकार को देखो वह पैन इंडिया फिल्में ही कर रहा है. ऐसे में अनुराग कश्यप का कहना है कि ‘पैन इंडिया फिल्मों के ट्रेंड को फॉलो करने का जोश बॉलीवुड में देर से आया है और खुद को नष्ट करने के लिए भी इंडस्ट्री खुद ही इस गाड़ी में संवार है’.

अनुराग कश्यप ने दिया अपनी फिल्म सैराट का उदाहरण
साल 2016 में रिलीज हुई सैराट अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मराठी फिल्म है. ऐसे में फिल्ममेकर अनुराग ने कहा कि, मराठी सिनेमा में जब लोगों
ने सैराट की सफलता देखी तो हर कोई उसकी नकल उतारने लगा, जिसके चलते इंडस्ट्री नुकसान में जाने लगी. फिल्ममेकर के मुताबिक, ‘पैन-इंडिया ब्लॉकबस्टर्स का क्रेज अब बॉलीवुड को भी हो गया है. पूरे भारत में, अभी जो हो रहा है वह यह है कि हर कोई एक पैन इंडिया फिल्म बनाने की कोशिश कर रहा है. सफलता 5-10% होगी’.

उन्होंने आगे कहा, ‘कांतारा और पुष्पा जैसी फिल्में आपको बाहर जाकर अपनी कहानियां कहने का साहस देती हैं, लेकिन KGF 2, चाहे कितनी भी बड़ी सफलता हो, जब आप कोशिश करते हैं और उसका नकल करके एक प्रोजेक्ट सेट करते हैं, तभी आप नुकसान की ओर बढ़ने लगते हैं. यही वह गाड़ी की सवारी है जिस पर बैठकर बॉलीवुड ने खुद को नष्ट कर लिया है. आपको ऐसी फिल्में ढूंढनी होंगी जो आपको हिम्मत दें’.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles