
पंजाब के जिला फाजिल्का के गांव चूहड़ीवाला धन्ना निवासी भाजपा नेत्री पर जानलेवा हमला किया गया है। थाना खुईखेड़ा पुलिस ने रविवार को घायल नेत्री के माता-पिता व भाई-भाभी के खिलाफ धारा 307, 324, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान प्रकाश चंद पुत्र सत्यदेव, मां गीता देवी, भाई मनजीत कुमार व भाभी अंजू बाला के रूप में हुई है।
पड़ोसियों ने आरोपियों से बचाया
पुलिस को दिए बयानों में गांव चूहड़ीवाला धन्ना निवासी सरिता मलेठिया पुत्री प्रकाश चंद ने बताया कि 29 अप्रैल की शाम करीब 5 बजे वह अपने घर गई तो वहां पहले ही उसके पारिवारिक सदस्य और 4-5 अज्ञात लोग मौजूद थे, जिन्होंने उसके घर के अंदर दाखिल होते ही जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गइ्र। चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़े आए।
धमकी देकर चले गए आरोपी
सरिता ने बताया कि हमलावर उसे धमकी देकर फरार हो गए। उसके पिता व पारिवारिक सदस्य उसके द्वारा बिजी गई गेहूं की फसल को काटने नहीं देना चाहते। इसी रंजिश के चलते लोगों ने उस पर जानलेवा हमला किया। पड़ोसियों ने सरिता को अबोहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे फरीदकोट मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। सिर में गंभीर चोटें लगी हैं।

