फेमस पंजाबी सिंगर और एक्टर परमिश वर्मा ने हाल ही में शादी की थी. शादी को लेकर वह सुर्ख़ियों में आए थे. परमिश ने अपनी गर्लफ्रेंड गीत ग्रेवाल के साथ शादी रचाई. उन्होंने खुद शादी की तस्वीरें शेयर कर सोशल मीडिया पर शेयर की. परमिश और गीत की शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुई थी. (तस्वीरें: सोशल मीडिया)

बताया जाता है कि परमिश और गीत लंबे वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. परमिश ने अपने इंस्टाग्राम में शादी की प्यारी सी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- ‘इसी पल से ही.’ तस्वीरों में दूल्हा-दुल्हन बेहद खूबसूरत खूबसूरत लुक में नजर आ रहे. (तस्वीरें: सोशल मीडिया)

यह शादी कनाडा में आयोजित की गई थी, जिसमें परमिश और गीत के परिवारवाले और करीबी दोस्त मौजूद थे. दोनों की शादी की इनसाइड तस्वीरें इंटरनेट पर धूम मचाई थी. इस शादी समारोह में सभी बेहद खुश नजर आए. (तस्वीरें: सोशल मीडिया)

लुक की बात करें तो गीत ने भारी कढ़ाई वाले पारंपरिक लहंगे के साथ ही भारी हार, मांग टीका, पासा, झुमके और नथ कैरी की थी. उनका लुक देखते ही बन रहा था. लाल जोड़े में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. (तस्वीरें: सोशल मीडिया)

परमिश के लुक की बात करें तो उन्होंने महीन कढ़ाई वाली शेरवानी के साथ मैचिंग दोशाला, तलवार और लाल पगड़ी कैरी की थी, जो उनके लुक को काफी अट्रैक्टिव बना रहा था. (तस्वीरें: सोशल मीडिया)

गीत ग्रेवाल की तस्वीरें भी फैंस के द्वारा बेहद पसंद की जा रही हैं. वह ट्रेडिशनल ऑउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. (तस्वीरें: सोशल मीडिया)

इससे पहले सिंगर ने सोशल मीडिया पर अपनी सगाई, मेहंदी और शादी की अन्य सभी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की थीं. इन तस्वीरों में दोनों बेहद अच्छे लग रहे थे. (तस्वीरें: सोशल मीडिया)

परमिश और गीत ने मेहंदी का फंक्शन भी धूमधाम से सेलिब्रेट किया. इस दौरान कपल बेहद करीब नजर आए. (तस्वीरें: सोशल मीडिया)