
मैदानी इलाकों में गर्मी बढ़ने से टूरिस्ट पहाड़ों का रुख करने लगे हैं। हिमाचल में अगले 4 दिन मौसम साफ होने का अनुमान है, ऐसे में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ समेत विभिन्न राज्यों से आने वाले सैलानी अब किन्नौर, चंबा, लाहौल स्पीति के बर्फीले इलाकों में भी जा सकेंगे। बीते सप्ताह मौसम विभाग की भारी बर्फबारी की चेतावनी के बाद सैलानियों को ऊंचे क्षेत्रों में न जाने की चेतावनी दी गई थी।
पंजाब व हरियाणा में बुधवार को कई जिलों में आंशिक बादल देखने को मिले हैं। दोनों राज्यों में अब मौसम पूरी तरह से खुश्क रहेगा और अब 10 अप्रैल तक दिन गर्मी वाले दिखेंगे। जबकि अधिकतम तापमान भी बढ़ना शुरू हो चुका है। पंजाब में अधिकतम पारा 32° रिकाॅर्ड किया गया है। आगे 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी देखने को मिलने वाली है।
हिमाचल के पर्यटन कारोबारियों को उम्मीद, बेहतर होगा सीजन
हिमाचल में 15 अप्रैल से समर सीजन शुरू होनेे वाला है। सैलानियों ने अभी से बुकिंग करानी शुरू कर दी हैं। मौसम खुलते ही जैसे ही मैदानों में गर्मी बढ़ेगी, पर्यटक पहाड़ों की ओर रुख करेंगे। पर्यटन कारोबारियों को उम्मीद है कि इस साल पहले से ज्यादा सैलानी आएंगे।
अटल टनल बहाल हुई, 5 दिन बाद मौसम साफ होने से लाहौल के सिस्सू में पहुंचे पर्यटकों ने उठाया धूप का आनंद
हिमाचल के लाहौल स्पीति जिले के सिस्सू में 5 दिनों तक हुई बर्फबारी और बारिश के बाद बुधवार को धूप खिली तो पर्यटकों ने खिली धूप का आनंद उठाया। वहीं अटल टनल रोहतांग को सैलानियों के लिए बहाल कर दिया गया है जिस कारण अटल टनल रोहतांग होते हुए पर्यटक लालघाटी के सिस्सू में पहुंच रहे हैं। लाहौल स्पीति में मौसम साफ होने के बाद हजारों सैलानी पहुंचे जहां उन्होंने बर्फ के बीच अठखेलियां कीं। पर्यटकों ने घाटी में पहुंचकर साहसिक खेलों का भी आनंद उठाया।
किसानों को राहत, आसानी से काट पाएंगे गेहूं
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, वीरवार से मैदानी इलाकों में मौसम साफ हो जाएगा। मौसम साफ होने से सैलानियों के साथ-साथ किसानों और बागवानों में भी राहत है। इससे खासकर सेब बागवानों को अब अच्छी फ्लावरिंग और सेटिंग की आस बंध गई है। पंजाब और हरियाणा के गेहूं उत्पादक किसानों को भी अच्छी फसल होने की उम्मीद है। जिन इलाकों में गेहंू तैयार हैं, वहां किसान आसानी से काट पाएंगे।
