Pathaan Box Office Collection: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की कमबैक फिल्म ‘पठान’ हर दिन रिकॉर्ड ब्रेक कर रही है. ये फिल्म अब 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली सबसे तेज हिंदी फिल्म बन गई है.

300 करोड़ कल्ब में शामिल होने वाली सबसे तेज फिल्म बनी ‘पठान’ ( Image Source : Instagram )
Pathaan 300 Crore Club: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) स्टारर फिल्म ‘पठान’ का क्रेज ऑडियंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. देश ही नहीं विदेश में भी ‘पठान’ खूब धमाल मचा रही है और जमकर कमाई भी कर रही है. दिलचस्प बात ये है कि ‘पठान’ रिलीज के महज सात दिनों में ही 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. इसी के साथ शाहरुख खान-स्टारर फिल्म पठान, बाहुबली 2: द कन्क्लूज़न (हिंदी वर्जन) के रिकॉर्ड को ब्रेक करते हुए 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली सबसे तेज़ हिंदी फिल्म बन गई है. बता दें कि ‘पठान’ में दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया ने अहम रोल प्ले किया है. ये फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी
‘पठान’ ने बाहुबली 2: द कन्क्लूजन का तोड़ा रिकॉर्ड
दुनियाभर में रिलीज होने के बाद से ‘पठान’ हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म केवल सात दिनों में 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. इसी के साथ इस फिल्म ने बाहुबली 2: द कन्क्लूजन के 2017 के हिंदी वर्जन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. बाहुबली 2: द कन्क्लूजन को 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने में 10 दिन लगे थे.
‘पठान’ ने इन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड
वहीं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बुधवार को ट्वीट कर कहा था कि केजीएफ: चैप्टर 2 (2022) का हिंदी वर्जन 11 दिनों में 300 करोड़ रुपये तक पहुंचा था, जबकि आमिर खान की दंगल (2016) को इसके लिए 13 दिन लगे थी. वहीं संजू (2018) और टाइगर ज़िंदा है (2017) दोनों को 300 करोड़ क्लब में शामिल होने में 16 दिन लगे थे. इस बीच, आमिर की पीके (2014) और ऋतिक रोशन की वॉर (2019) को 300 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री करने में 17 दिन और 19 दिन लगे थे.