14.8 C
Jalandhar
Monday, November 10, 2025
spot_img

Pathaan Box office Collection: ‘पठान’ की धुंआधार कमाई की रफ्तार जारी, 14वें दिन भी शाहरुख खान की फिल्म ने किया शानदार कलेक्शन

Pathaan box office collection day 14: ‘पठान’ अब तक कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है. वहीं फिल्म की धुंआधार कमाई का सिलसिला भी जारी है. फिल्म के 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने की उम्मीद है.

Pathaan box office collection day 14 shah Rukh khan Deepika Padukone John Abraham Pathaan Box office Collection:  'पठान' की धुंआधार कमाई की रफ्तार जारी, 14वें दिन भी शाहरुख खान की फिल्म ने किया शानदार कलेक्शन

‘पठान’ की धुंआधार कमाई की रफ्तार जारी ( Image Source : Instagram )

Pathaan Box office Collection: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने चार साल के ब्रेक के बाद ‘पठान’ से सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक किया और इस फिल्म ने इतिहास रच दिया. किंग ऑफ रोमांस की स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘पठान’ रिलीज होने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. ऐस में ‘पठान’ (Pathaan) की रिकॉर्डतोड़ कमाई भी जारी है. रिलीज के दो सप्ताह में ‘पठान’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. चलिए जानते हैं बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘पठान’ ने रिलीज के 14वें दिन कितने करोड़ रुपये कमाए हैं.

पठान’ ने 14वें दिन कितना किया कलेक्शन
दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी शाहरुख खान की ‘पठान’ का शानदार परफॉर्मेंस जारी है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 55 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. तब से ‘पठान’ की धुंआधार कमाई का सिलसिला जारी है. फिल्म ने 12 दिन में बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ से ज्यादा बटोर लिए थे. वहीं फिल्म के 14वें दिन के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘पठान’ ने रिलीज के 14वें दिन 7.80 करोड़ का  कलेक्शन किया है. इसी के साथ शाहरुख खान स्टारर फिल्म की कुल कमाई अब 446.25 करोड़ रुपये हो गई है. इसी के साथ फिल्म   बुधवार को 450 करोड़ रुपयों का आंकड़ा भी पार कर लेगी .

पठान 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने की उम्मीद
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) स्टारर ‘पठान’ बॉलीवुड के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. अब तक ‘पठान’ ने कलेक्शन के मामले में इंडियन सिनेमा के कई बड़ी फिल्मों पीछे छोड़ा है. वहीं ‘पठान’ (Pathaan) की धुंधाधार कमाई की रफ्तार को देखकर इसके जल्द 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने की भी उम्मीद है.

 

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles