30.4 C
Jalandhar
Friday, July 18, 2025
spot_img

Pathaan Controversy: ‘पठान’ के ‘बेशर्म रंग’ पर अब पाकिस्तानी गाने को कॉपी करने का आरोप, सिंगर ने वीडियो भी की शेयर

 Pathaan Controversy: ‘पठान’ के गाने ‘बेशर्म रंग’ पर अब पाकिस्तानी सिंगर सज्जाद अली के एक पुराने गाने को कॉपी करने का आरोप लगा है. सिंगर ने एक वीडियो क्लिप शेयर कर आपने गाने को गाया है.

Shah Rukh Khan Pathan Besharam Rang now accused of copying Pakistani song, Singer Sajjad Ali also shared the video  Pathaan Controversy: ‘पठान’ के ‘बेशर्म रंग’ पर अब पाकिस्तानी गाने को कॉपी करने का आरोप, सिंगर ने वीडियो भी की शेयर

‘बेशर्म रंग’ पर पाकिस्तानी सिंगर ने साधा निशाना (इंस्टाग्राम)

Pathaan Controversy: शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पठान’ के गाने ‘बेशर्म रंग’ को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. ‘बेशर्म रंग’ में दीपिका पादुकोण की भगवा बिकिनी पर इतना बवाल हुआ कि बाद में सेंसर बोर्ड ने मेकर्स को गाने में बदलाव करने के लिए कह दिया. इन सबके बीच अब पाकिस्तानी सिंगर सज्जाद अली ने भी ‘बेशर्म रंग’ पर निशाना साधा है.

बिना नाम लिए पाकिस्तानी सिंगर ने ‘बेशर्म रंग’ पर साधा निशाना
दरअसल पाकिस्तानी सिंगर सज्जाद अली ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि हाल ही में एक नया ट्रैक सुनने के बाद उन्हें अपना पुराना गाना याद आ गया. पिछले हफ्ते इंस्टाग्राम पर, सज्जाद ने एक क्लिप पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने अपना गाना ‘अब के हम बिछड़े’ गाया. जिसके बाद फैंस को पाकिस्तानी सिंगर का गाना और शाहरुख खान की ‘पठान’ का ‘बेशर्म रंग’  मिलता-जुलता लगा. वहीं कुछ यूजर्स ने ‘बेशर्म रंग’ पर पाकिस्तानी सिंगर के गाने को कॉपी करने का आरोप लगाया है.   हालांकि सिंगर ने उस ट्रैक का नाम नहीं लिया जिसने उन्हें उनके गीत की याद दिला दी.

फैंस ने बेशर्म रंग पर खड़े किए सवाल
वीडियो की शुरुआत मे सज्जाद कहते हैं कि, “मैं यूट्यूब पर कुछ नई फिल्मों का म्यूजिक सुन रहा था. मुझे 25-26 साल पहले का मेरा एक पुराना गाना याद आ गया, चलिए मैं इसे आपके लिए गाता हूं,” इसके बाद एक धुन बजती है और सिंगर अपना पुराने गाने ‘अब के हम बिछड़े’ की कई लाइन गाते हैं.सज्जाद अपनी पोस्ट के कैप्शन मे लिखते हैं, “एक नई फिल्म के गाने को सुनने के बाद, इसने मुझे 26 साल पहले रिलीज़ हुए मेरे गाने ‘अब के हम बिछड़े’ की याद दिला दी. एंजॉय करें !!” पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए एक फैन ने लिखा, “बेशर्म रंग ऐसा लगता है …” एक और फैन ने कहा, “यह पठान के ‘बेशर्म रंग’ जैसा लगता है.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles