27.2 C
Jalandhar
Wednesday, July 30, 2025
spot_img

Pathaan: बुर्ज खलीफा के सामने शाहरुख खान ने किया जबरदस्त डांस, ‘झूमे जो पठान’ पर थिरके किंग खान

Shah Rukh Khan Video: सुपरस्टार शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शाहरुख बुर्ज खलीफा के सामने ‘पठान’ फिल्म के गाने पर नाचते हुए नजर आ रहे हैं.

Pathaan Jhoome Jo Pathaan: मेगा सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों फिल्म ‘पठान’ को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं. हाल ही में शाहरुख खान दुबई में ‘पठान'(Pathaan) का शानदार प्रमोशन कर के भारत लौटे हैं. इस दौरान दुबई की सबसे फेमस बिल्डिंग बुर्ज खलीफा पर ‘पठान’ फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया. इस बीच सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की एक लेटेस्ट वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शाहरुख खान बुर्ज खलीफा के सामने पठान के ‘झूमे जो पठान’ (Jhoome Jo Pathaan) सॉन्ग पर जबरदस्त डांस करते दिखाई दे रहे हैं.

शाहरुख खान का डांस वीडियो हुआ वायरल 

शाहरुख खान के इंस्टाग्राम फैन पेज पर मौजूद इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह बुर्ज खलीफा के सामने होटल की बालकनी में किस तरह खड़े होकर डांस कर रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ‘पठान’ फिल्म के पॉपुलर टाइटल सॉन्ग ‘झूमे जो पठान’ पर किंग खान डांस स्टेप करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का ये डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

इतना ही नहीं शाहरुख का बुर्ज खलीफा पर ‘पठान’ के प्रमोशन का ये निराला अंदाज फैंस को काफी रास आ रहा है. इतना ही नहीं किंग खान के चाहने वाले उनके इस डांस वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं. इससे पहले बुर्ज खलीफा पर ‘पठान’ के ट्रेलर लॉन्च का वीडियो भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है.

‘पठान’ के लिए हर कोई एक्साइटेड

10 जनवरी को शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पठान’ का शानदार ट्रेलर रिलीज किया गया था. इसके बाद से ‘पठान’ के लिए हर किसी की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है. जिसकी बदौलत लोग शाहरुख खान की कमबैक फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फैंस का ये इंतजार आने वाले एक हफ्ते के बाद खत्म हो जाएगा क्योंकि अगले सप्ताह में 25 जनवरी को शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ बडे़ पर्दे पर रिलीज कर दी जाएगी.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles