14.8 C
Jalandhar
Monday, November 10, 2025
spot_img

Pathaan Box Office Collection: 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हुई ‘पठान’, शाहरुख की फिल्म ने रचा इतिहास

Pathaan Worldwide Box Office Collection: करीब 4 साल बाद शाहरुख खान के इस कमबैक से बॉक्स ऑफिस पर कमाल का मैजिक हुआ है. इसी के साथ ही पठान ने सारे रिकॉर्ड तोड डाले हैं.

Pathaan Worldwide box office Collection 1000 Cr Shahrukh Khan movie Crossed With New Record Pathaan Box Office Collection: 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हुई 'पठान', शाहरुख की फिल्म ने रचा इतिहास

सुपरस्टार शाहरुख खान ( Image Source : Instagram )

Pathaan Box Office Collection: सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ एक के बाद एक नए मुकाम हासिल कर रही है. ऐसे में अब शाहरुख खान की फिल्म 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. शाहरुख की फिल्म ने देश भर में 623 करोड़ रुपए बटोरे हैं, वहीं ओवरसीस फिल्म ने 377 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली है. ऐसे में फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन (Pathaan Worldwide Collection) हो गया है- 1000 करोड़ रुपए.

शाहरुख खान की पठान ने की ताबड़तोड़ कमाई, 1000 करोड़ पार..

बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के ट्वीट के मुताबिक, 27वें दिन में फिल्म पठान ने धमाकेदार परफॉर्मेंस के साथ 1000 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं. बता दें, इसी हफ्ते कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म ‘शहजादा’ (Shehzada) रिलीज हुई है. वहीं मार्वल्स की Ant-Man and the Wasp: Quantumania भी रिलीज हुई. बावजूद इसके ‘पठान’ के कलेक्शन पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिला.

पठान के नाम दर्ज हुए ये रिकॉर्ड

खास बात ये भी है कि शाहरुख की फिल्म ने बिना चीनी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के 1000 करोड़ का आंकड़ा बना डाला है. तो वहीं इसी के साथ ही शाहरुख की ये फिल्म इंडिया की 5वीं ऐसी फिल्म बन गई है जिसने 1000 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. इससे पहले आमिर खान की ‘दंगल’ ने इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया था. फिल्म दंगल ने 1968.03 करोड़ की कमाई की थी. फिर साउथ सुपरस्टार प्रभास की ‘बाहुबली 2 : द कनक्ल्यूजन’ का नंबर आता है. राजामौली की फिल्म ने उस वक्त 1747 करोड़ रुपए कमाए थे. फिर यश की फिल्म ‘केजीएफ 2’ ने 1188 करोड़ रुपए की धमाकेदार कमाई की. इसके बाद फिल्म ‘आरआरआर’ ने भी 1174 करोड़ रुपए की जबरदस्त कमाई की.

किंग खान की फिल्म की अचीवमेंट से फैंस बेहद खुश

शाहरुख खान के फैंस ‘पठान’ की इस अचीवमेंट से बेहद खुश हैं. करीब 4 साल बाद शाहरुख खान के इस कमबैक से बॉक्स ऑफिस पर कमाल का मैजिक हुआ है.शाहरुख भी अपनी ब्लॉकबस्टर हिट का 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने का इंतजार कर रहे थे. ऐसे में एसआरके अपने फैंस के साथ ट्विटर पर रू-ब-रू भी हुए.शाहरुख  ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर फैंस के लिए आस्क एसआरके सेशन रखा.जहां उन्होंने एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि उनका लकी नंबर 1000 से ऊपर है. फैन ने जब शाहरुख  से उनका लकी नंबर पूछा तो किंग खान ने अपने जवाब को ‘पठान’ के कलेक्शन से जोड़ते हुए स्मार्ट आंसर दिया और फैंस का दिल जीत लिया. एसआरके ने लिखा- ‘इस वक्त 1000 से ऊपर कोई भी नंबर…हा हा हा पठान.’

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles