34.8 C
Jalandhar
Friday, July 11, 2025
spot_img

Pathaan Quick Review: शाहरुख की धमाकेदार एंट्री से दीपिका के जबरदस्त एक्शन तक, ये 5 बातें बनाती हैं ‘पठान’ को खास

Pathaan Quick Review: शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर पठान बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म देखने से पहले क्विक अंदाज में जानें कैसी है फिल्म…

Shah Rukh khan Movie Pathaan Quick Review Star cast story Deepika Padukone ANN Pathaan Quick Review: शाहरुख की धमाकेदार एंट्री से दीपिका के जबरदस्त एक्शन तक, ये 5 बातें बनाती हैं 'पठान' को खास

Pathaan Quick Review

 

Film- पठान

Star Cast- शाहरुख खान , दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम

Direction – सिद्धार्थ आनंद

Rating- 3.5/5 

Pathaan Quick Review: शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार तरीके से रिलीजो हो चुकी है और दर्शकों का इसे खूब प्यार मिल रहा है. सुबह के शो में ऑडियंस का जबरदस्त फुटफॉल दिखा और फैंस अपने सुपरस्टार को बड़े पर्दे पर देखने पहुंचे हैं. अगर आप भी फिल्म देखने जाने का मन बना रहे हैं तो हम आपको क्विक अंदाज में बता रहे हैं कि फिल्म आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी या नहीं.

क्विक रिव्यू

  1. फिल्म का फर्स्ट हाफ काफी मजेदार है और कहानी दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब रहती है. लेकिन फर्स्ट हाफ से ज्यादा इंटरस्टिंग इसका सेकंड हाफ है. इसमें दर्शकों को कई ट्विस्ट एंड टर्न्स मिलेंगे.
  2. फिल्म में शाहरुख खान जबरदस्त डायलॉग बाजी करते दिख रहे हैं और उनकी एंट्री पर भी आप तालियां मारने से खुद को रोक नहीं पाएंगे.
  3. कहानी की बात करें तो यह कहना गलत नहीं होगा कि मेकर्स ने नए ग्लास में पुरानी शराब परोसी है. लेकिन ये बात माननी पड़ेगी कि मेकर्स ने इसे नए और एंटरटेनिंग अंदाज से प्रेसेंट किया है.
  4. दीपिका पादुकोण की बात करें तो वो फिल्म में एक्शन के साथ-साथ काफी बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं. जिसका अंदाजा फिल्म के गानों और ट्रेलर से लगाया जा सकता है.
  5. फिल्म में जॉन अब्राहम एक बार फिर काफी स्ट्रान्ग विलेन के रूप में नजर आएं हैं. अपने एक्शन के लिए मशहूर जॉन ने इस बार भी फैंस को निराश नहीं किया है. फिल्म में शाहरुख और जॉन की टक्कर फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.

फैंस के लिए है सरप्राइज

फिल्म में फैंस के लिए एक सरप्राइज भी रखा गया है जिससे हम अब पर्दा उठा रहे हैं. फिल्म में सलमान खान भी जबरस्दत कैमियो करते दिखेंगे. सलमान खान के एंट्री सीन्स लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. फैंस दबंग खान और पठान को एक साथ एक्शन करते देख काफी खुश नजर आ रहे हैं.

एक्टिंग और एक्शन

फिल्म में यूं तो शाहरुख खान, दीपिका पदुकोण और जॉन अब्राहम तीनों ही मंझे हुए कलाकार हैं. ऐसे में फिल्म में जबरदस्त एक्टिंग के साथ जबरदस्त एक्शन करते दिख रहे हैं. फिल्म में एक्शन का जबरदस्त डोज है. जॉन तो एक्शन में पहले से ही माहिर हैं, वहीं शाहरुख और दीपिका भी एक्शन करते नजर आ रहे हैं. फिल्म का एक्शन डायरेक्शन काफी दमदार है.

 

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles