
जालंधर के भीड़भाड़ वाले इलाके गुरु नानक पुरा में लोगों की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। सिटी रेलवे स्टेशन से दादरी जाने वाली ट्रेन गुरु नानकपुरा फाटक के पास पहुंच गई और गार्ड ने गेट बंद कर दिए लेकिन लोग फिर भी अपने दोपहिया वाहनों से गुजरते रहे।
बड़ी मुश्किल से गार्ड ने कुछ लोगों की मदद लेकर आवाजाही को रुकवाया। वहीं दूसरी तरफ ट्रेन के पायलट ने लोगों की आवाजाही देख कर ब्रेक लगा ली। उसने हॉर्न बजाया तो लोगों ने रेलवे लाइन क्रॉस करनी बंद कर दी। इसके बाद ट्रेन वहां से गुजरी।

कई दोपहिया वाहन चालक रेलवे लाइन के बीच फंसे
हैरानी की बात है कि कुछ लोग घर पहुंचने की जल्दी में मौत का डर भी भूल जाते हैं। जब ट्रेन गुरुनानकपुरा फाटक से गुजरी उस वक्त भी कुछ दोपहिया वाहन फाटक के अंदर ही खड़े थे। जब गार्ड ने उन्हें अपने वाहन फाटक से बाहन निकालने के लिए कहा तो उन्होंने उसके साथ बहस भी की, लेकिन भीड़ ज्यादा होने के कारण वाहन नहीं निकल सके। इसके बाद हॉर्न बजाते हुए ट्रेन पायलट ने धीरे-धीरे फाटक से ट्रेन क्रॉस की।

पिछले दिनों तंग आकर फाटक बंद कर चला गया था गेटमैन
गुरुनानक पुरा फाटक पर ट्रैफिक ज्यादा है। लोग गेट बंद होने पर ट्रेन निकल जाने का इंतजार करने की बजाय फाटक बंद होते-होते भी नीचे से निकलते रहते हैं। पिछले दिनों तंग आकर वहां पर मौजूद रेलवे का एक कर्मचारी तंग आकर फाटक बंद कर गायब हो गया था। लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी। जब गेटमैन लौटा तो उसकी लोगों के साथ गेटमैन बहस हुई थी।

