
Most Beautiful Tennis Players: विश्व टेनिस जगत में ऐसी कई महिला खिलाड़ी हैं जो अपने खेल और सुंदरता के चलते चर्चा में रहीं. आइए आपको सबसे खूबसूरत टेनिस प्लेयर्स के बारे में बताते हैं.
विश्व की पूर्व नंबर वन खिलाड़ी रूस की मारिया शारापोवा अपनी सुंदरता के चलते काफी चर्चित रहीं. वह ग्रैंड स्लैम जीतने वाली रूस की पहली महिला टेनिस खिलाड़ी हैं. उन्होंने ओलंपिक में भी मेडल अपने नाम किया. साल 2012 में उन्होंने ओलंपिक में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. शारापोवा दुनिया की सबसे सुंदर टेनिस खिलाड़ियों में से एक हैं.
रूस की पूर्व टेनिस खिलाड़ी अन्ना कुर्निकोवा के बारे में अक्सर कहा जाता था कि टेनिस कम खूबसूरती ज्यादा. उन्हें टेनिस करियर में डबल्स में ज्यादा सफलता मिली. वह दुनिया की सबसे सुंदर टेनिस खिलाड़ी मानी जाती हैं. उनकी फोटो कई मैग्जीन को कवर पर छप चुकी है.
सर्बिया की टेनिस खिलाड़ी एना इवानोविक भी खूबसूरती में किसी से पीछे नहीं हैं. वह दुनिया की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी भी रह चुकी हैं. उनकी सुंदरता के आगे कई मॉडल्स फेल हैं. वह अपने आक्रामक खेल के लिए जानी जाती हैं.
भारत की सानिया मिर्जा भी दुनिया की सबसे खूबसरत महिला टेनिस खिलाड़ियों में शामिल हैं. हाल ही में टेनिस को अलविदा कहने वाली सानिया ने अपने करियर में छह ग्रैंड स्लैम खिताब जीते. इस साल वह ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल्स फाइनल में पहुंची थीं.
कनाडा की टेनिस खिलाड़ी यूजिनी बुचर्ड की खूबसूरती भी देखने लायक है. वह कनाडा की पहली महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेनिस में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया. इसके अलावा किसी भी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचने वाली वह कनाडा की पहली टेनिस हैं.

