25.5 C
Jalandhar
Thursday, July 31, 2025
spot_img

पीएम डिग्री विवाद हुआ फुस्स! शरद पवार ने बताया सियासी मुद्दा तो दिल्ली के एलजी बोले- IIT से डिग्री के बाद भी लोग अनपढ़…

PM Modi Degree Row: पीएम नरेंद्र मोदी के डिग्री विवाद को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने भी अरविंद केजरीवाल पर बिना नाम लिए निशाना साधा.

PM Modi Degree Row NCP Chief Sharad Pawar Delhi LG Vinai Kumar Saxena slams AAP Arvind Kejriwal over IIT पीएम डिग्री विवाद हुआ फुस्स! शरद पवार ने बताया सियासी मुद्दा तो दिल्ली के एलजी बोले- IIT से डिग्री के बाद भी लोग अनपढ़...

एनसीपी चीफ शरद पवार (Image Source:PTI)

Sharad Pawar Statement On Adani PM Modi: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिग्री को लेकर खड़े हुआ विवाद सुर्खियों में है. आम आदमी पार्टी की ओर से तकरीबन हर दिन ही पीएम डिग्री विवाद पर कोई न कोई बयान सामने आता रहता है. इन सबके बीच विपक्ष के बड़े नेता और एनसीपी चीफ शरद पवार ने इस मुद्दे की हवा निकाल दी है. शरद पवार ने रविवार (9 अप्रैल) ही में कहा कि ये महज एक सियासी मुद्दा है.

शरद पवार ने गौतम अडानी मुद्दे पर अपनी अलग राय रखकर पहले ही विपक्षी दलों के एक बड़े मामले को किनारे लगा दिया. वहीं, अब पीएम डिग्री विवाद उन्होंने कहा कि आज मुद्दा ये नहीं कि किसकी डिग्री क्या है, बल्कि देश के सामने महंगाई, बेरोजगारी, जात-पात और धर्म के नाम पर लड़ाई-झगड़े जैसे बड़े मुद्दे हैं. इससे पहले पवार ने अडानी मुद्दे को भी फिजूल बताया था.

आसान शब्दों में कहें तो आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की ओर से उठाए गए इस मुद्दे को बहुत ज्यादा तवज्जो मिलती नहीं दिख रही है. बीत महीने में आम आदमी पार्टी की ओर से ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ के बाद ‘क्या भारत के पीएम पढ़े-लिखे होने चाहिए’ वाले पोस्टर पूरी दिल्ली में लगाए गए थे.

‘IIT की डिग्री के बावजूद रह जाते हैं लोग अनपढ़’ – दिल्ली के एलजी

पीएम नरेंद्र मोदी के डिग्री विवाद को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने भी रविवार को केजरीवाल सरकार को आड़े हाथ लिया. उन्होंने इस मामले से जुड़े एक सवाल पर कहा कि मैंने यह बयान सुना है जो मुख्यमंत्री (अरविंद केजरीवाल) ने कुछ समय पहले विधानसभा में दिया था. उन्होंने कहा कि ‘मैं यह कहना चाहूंगा कि कभी भी किसी को अपनी डिग्री पर गुमान नहीं होना चाहिए, क्योंकि डिग्रियां तो पढ़ाई के खर्च की रसीदें होती हैं. शिक्षा वही है जो आपका ज्ञान और आपका व्यवहार दर्शाता है.’ उन्होंने केजरीवाल पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि ‘इन कुछ दिनों में मैंने देखा है कि किस तरह का व्यवहार हो रहा है. मैं यह कह सकता हूं कि अब यह बात भी साबित हो गई है कि कुछ लोग IIT से डिग्री लेने के बावजूद अशिक्षित रह जाते हैं.’

 

AAP ने साधा एलजी पर निशाना

दिल्ली के एलजी के इस बयान ने आम आदमी पार्टी में हड़कंप मचा दिया. कुछ ही देर बाद केजरीवाल सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के उपराज्यपाल पर ही सवाल खड़े कर दिए. भारद्वाज ने कहा कि LG साहब का यह कहना बहुत शर्मनाक है कि डिग्री पैसे खर्च करने की रसीद है. आज दिल्ली के पास आईआईटी से पढ़े हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं, जिनके काम का क्रेडिट लेने एलजी साहब नाला-नाला घूम रहे है. इसके साथ ही वह प्रेस रिलीज जारी करके ऐसा दर्शा रहे हैं कि यह काम उन्होंने कराया है.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles