27.9 C
Jalandhar
Wednesday, July 30, 2025
spot_img

PM Modi On Brazil: ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो के समर्थकों का हिंसक प्रदर्शन, पीएम मोदी बोले- हम सरकार के साथ

PM Modi On Brazil: ब्राजील में बोल्सोनारो के समर्थकों ने राष्ट्रपति भवन, सुप्रीम कोर्ट में घुसकर तोड़फोड़ की और बेहद हंगामा मचाया.

Violent demonstration by supporters of former Brazilian President Bolsonaro PM Modi expressed concern said Our support is with the government PM Modi On Brazil: ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो के समर्थकों का हिंसक प्रदर्शन, पीएम मोदी बोले- हम सरकार के साथ

पीएम मोदी ( Image Source : PTI )

PM Modi On Brazil: ब्राजील में इन दिनों बेहद उत्पाद मचा हुआ है. पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो (Jair Bolsonaro) के समर्थक ब्रासीलिया में नए राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा (Luiz Inácio Lula da Silva) के शपथ लेने के खिलाफ सड़कों पर उतरकर हिसंक प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकरी ब्राजील कांग्रेस (संसद भवन) से लेकर राष्ट्रपति भवन, सुप्रीम कोर्ट के अंदर घुस गए और तोड़फोड़ की. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 400 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है.

ब्राजील में बने इस हालात पर प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने चिंता व्यक्त की है. उन्होंने ट्विटर पर ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा को टैग करते हुए लिखा, “राजधानी ब्राजीलिया में राष्ट्र की संस्थाओं में दंगा, तोड़फोड़, इस हिसंक प्रदर्शन से चिंतित हूं. लोकतांत्रिक परंपराओं का सभी को सम्मान करना चाहिए. पीएम मोदी ने आगे लिखा, हम ब्राजील की सरकार का अपना पूर्वा समर्थन देते हैं.”

चुनावों में हारे थे बोल्सोनारो

पिछले साल अक्टूबर महीने में हुए चुनावों में बोल्सोनारो को हार मिली थी जबकि लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा के नेतृत्व वाली वापमंथी पार्टी की जीत हुई थी. जिसके बाद लूला डा सिल्वा ने तीसरी बार राष्ट्रपति तौर पर शपथ ली. बोल्सोनारो के समर्थकों ने चुनाव के नतीजों को मानने से इनकार करते हुए प्रदर्शन शुरू किया जो अब हिंसक हो गया.

रविवार (8 जनवरी) को बोल्सोनारो के समर्थकों ने सुरक्षा बलों के घेरों को तेड़कर संसद भवन, राष्ट्रपति भवन और सुप्रीम कोर्ट में घुस गए. प्रदर्शनकारियों ने यहां दरवाज़े, खिड़कियों को तोड़ा. वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 400 लोगों को गिरफ्तार किया साथ ही सरकारी इमारतों को खाली कराया.

जो बाइडेन ने भी की हमले की निंदा

इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी घटना की निंदा की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ब्राजील की लोकतांत्रिक संस्थाओं को अमेरिका अपना पूरा समर्थन देता है. साथ ही हम इस हमले की निंदा करते हैं.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles