30.5 C
Jalandhar
Tuesday, July 15, 2025
spot_img

कर्नाटक में आज 26वें नेशनल यूथ फेस्टिवल का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, 7,500 से ज्यादा युवा लेंगे हिस्सा

National Youth Festival: 16 जनवरी तक चलने वाले इस महोत्सव में देश के विभिन्न हिस्सों से 7,500 से ज्यादा युवा प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. यह महोत्सव चार दिन तक चलेगा.

pm narendra modi inaugurate 26th national youth festival in karnataka today कर्नाटक में आज 26वें नेशनल यूथ फेस्टिवल का उद्घाटन करेंगे PM मोदी, 7,500 से ज्यादा युवा लेंगे हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Image Source: PTI)

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ) आज (12 जनवरी) हुबली में राष्ट्रीय युवा महोत्सव (National Youth Festival) के 26वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे. 16 जनवरी तक चलने वाले इस महोत्सव में देश के विभिन्न हिस्सों से 7,500 से ज्यादा युवा प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. यह महोत्सव चार दिन तक चलेगा.

इस बार उत्सव का विषय ‘विकसित युवा, विकसित भारत’ है. कर्नाटक सरकार के सहयोग से केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय की तरफ से इसका आयोजन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने कहा कि उत्तर कर्नाटक क्षेत्र में इस तरह का आयोजन पहली बार हो रहा है.

उत्सव में केवल बायोडिग्रेडेबल चीजों का इस्तेमाल 

यह आयोजन एक ‘ग्रीन यूथ फेस्टिवल’ भी होगा जहां केवल बायोडिग्रेडेबल चीजों का इस्तेमाल किया जाएगा. उत्सव के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले कटलरी और नैपकिन के अलावा प्रतिभागियों और प्रतिनिधियों को दी जाने वाले स्मृति चिन्ह को रियूज किया जा सकता है.

युवाओं से जुड़े इन विषयों पर होगी चर्चा

उत्सव के दौरान निर्धारित विभिन्न तरह के खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एक युवा शिखर सम्मेलन, योगाथन, स्वदेशी खेल, साहसिक खेल कार्यशालाएं और गतिविधियां, भोजन उत्सव और बहुत कुछ शामिल हैं. युवा शिखर सम्मेलन में लोकतंत्र और शासन में युवा,  21वीं सदी के कौशल का भविष्य, जलवायु परिवर्तन और आपदा जोखिम में कमी जैसे विषयों पर चर्चा होगी

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles