29 C
Jalandhar
Saturday, July 26, 2025
spot_img

अरुणाचल के तवांग में चीन के साथ तनातनी के बीच PM मोदी का नॉर्थ-ईस्ट दौरा, अमित शाह भी रहेंगे मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा रविवार (18 दिसंबर) को होगा. मेघालय के शिलांग में यह कार्यक्रम होगा. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह करेंगे.

PM Modi visits North East after clash between Indian and Chinese soldiers in Tawang अरुणाचल के तवांग में चीन के साथ तनातनी के बीच PM मोदी का नॉर्थ-ईस्ट दौरा, अमित शाह भी रहेंगे मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (File Photo)

PM Modi North East Visit: अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद पीएम मोदी नॉर्थ ईस्ट का दौरा करने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

का यह दौरा रविवार (18 दिसंबर) को है. मेघालय के शिलांग में यह कार्यक्रम होगा. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा, राज्यपाल और सभी सातों राज्यों के मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.

नॉर्थ ईस्ट मामलों के मंत्री जी. किशन रेड्डी भी गोल्डन जुबली प्रोग्राम में हिस्सा लेंगे. चीन के साथ तनातनी के बीच पीएम मोदी का नॉर्थ- ईस्ट दौरा काफी अहम माना जा रहा है. मेघलाय के साथ ही पीएम मोदी त्रिपुरा राज्य का भी दौरा करेंगे. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने बुधवार (14 दिसंबर) को इस बात की जानकारी दी थी.

दोपहर को त्रिपुरा में पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम मोदी

बुधवार (14 दिसंबर) को अगरतला के प्रज्ञा भवन में एक ओरिएंटेशन कार्यक्रम के मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा था कि पीएम मोदी 18 दिसंबर को दोपहर करीब 2.30 बजे त्रिपुरा आने वाले हैं. वह कई योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. साथ ही हमारे विधायकों से मिलेंगे और भाजपा की राज्य कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि त्रिपुरा यात्रा से पहले पीएम मोदी मेघाल के शिलांग में एक बैठक में शामिल होने वाले हैं.

एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे पीएम मोदी

त्रिपुरा के सूचना और सांस्कृतिक मामलों के मंत्री सुशांत चौधरी ने कहा, “महाराजा बीर बिक्रम (MBB) हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री का स्वामी विवेकानंद मैदान में एक जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है. विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से भी बातचीत करेंगे और विधायकों और मंत्रियों के साथ भी बातचीत होने की संभावना है.”

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles