
पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने बंबीहा गैंग के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। बीते दिनों AGTF ने अमृतसर के सठियाला में जरनैल सिंह के कत्ल मामले में 10 आरोपियों को आइडेंटिफाई किया था। पुलिस ने इसी मामले में बंबीहा गैंग का शूटर गुरवीर सिंह उर्फ गुरी को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

AGTF को मिली सफलता के बाद डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने जानकारी दी कि आरोपी से पुलिस ने एक पिस्टल .32 कैलिबर और 7 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी गुरी मृतक जरनैल सिंह की हत्या में शामिल था, जिसे 24 मई को चार हथियारबंद लोगों ने मार डाला था।
प्लानिंग में शामिल था गुरी
डीजीपी यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार आरोपी गुरवीर ने जरनैल को खत्म करने के लिए मनप्रीत सिंह उर्फ मुन्न (वर्तमान पुर्तगाल में) और बलविंदर सिंह उर्फ डोनी के साथ मिलकर साजिश रची थी। गुरवीर गुरी ने हत्याकांड में शामिल शूटरों से भी मुलाकात की और उन्हें हथियार मुहैया करवाए। मनप्रीत मुन्न कोई और नहीं, फरार गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी घनशामपुरिया का भाई है।

7 गैंगस्टरों ने नाम गुरी ने पुलिस को बताए
डीजीपी ने बताया कि आरोपी गुरवीर गुरी ने जरनैल सिंह की हत्या में शामिल 7 गैंगस्टरों के नाम बताए हैं। जिनमें गगनदीप सिंह उर्फ दद्दी, जोबनजीत सिंह उर्फ बिल्ला, जोबन, गुरमेज सिंह, मनजीत महल व दो अज्ञात शामिल हैं।
पुलिस नाके पर फायरिंग का दोषी भी है गुरी
AGTF के AIG संदीप गोयल ने कहा कि गुरवीर गुरी इससे पहले SAS नगर के सोहना पुलिस स्टेशन क्षेत्र में नाके के दौरान पुलिस पर फायरिंग कर भागने के मामले में भी वांछित था। फिलहाल गुरी के खिलाफ पंजाब स्टेट क्राइम पुलिस स्टेशन SAS नगर में अंडर सेक्शन 473, IPC 34 और आर्म्स एक्ट सेक्शन 25 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
कोर्ट द्वारा PO करार है आरोपी गुरवीर
पुलिस रिकॉर्ड्स के अनुसार गुरवीर गुरी एक कुख्यात अपराधी है। गुरी के खिलाफ खिलाफ हत्या, स्नैचिंग, एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ कोर्ट में चल रहे कई मामलों में वह PO भी करार किया जा चुका है।