
शहर के खजूरी गेट से बच्चे काे जबरदस्ती अपने साथ ले जा रहे एक व्यक्ति काे लाेगाें ने पकड़कर पुलिस को सौंपा। लाेगाें ने जब उक्त व्यक्ति से पूछताछ की ताे उसने खुद काे पुलिस कर्मचारी बताया। इस पर लाेगाें ने थाना सिटी की पुलिस काे सूचित कर दिया, वहीं पुलिस ने माैके पर उक्त व्यक्ति काे थाना ले आई। इलाके के रहने वाले राेहित व अन्य ने बताया कि एक व्यक्ति बच्चे काे जबरदस्ती अपने साथ लेकर जा रहा था, इस पर आसपास के लाेगाें काे संदेह हुआ। लाेगाें ने तुरंत व्यक्ति काे राेक लिया और जबरदस्ती बच्चे काे ले जाने का कारण पूछा।
इस पर उक्त व्यक्ति ने खुद काे पुलिस कर्मचारी बताया और आई कार्ड भी दिखाया, लेकिन लाेगाें काे फिर भी पर उस पर विश्वास नहीं हुआ, इस पर लाेगाें ने थाना सिटी की पुलिस काे सूचित कर दिया। वहीं, पुलिस ने माैके पर पहुंच व्यक्ति व बच्चे काे थाना ले गई। बात करने पर थाना सिटी के एसएचओ मनबीर सिंह ने बताया कि उक्त व्यक्ति पुलिस कर्मचारी ही है और वह बच्चे काे इस तरह क्याें लेकर जा रहा था, इसके बारे में जांच की जा रही है।