31.1 C
Jalandhar
Thursday, July 31, 2025
spot_img

जून में चढ़ेगा सियासी पारा:भाजपा ने रैलियों के लिए जारी की केंद्रीय नेताओं की सूची, कांग्रेसी विधायक भी फील्ड में उतरेंगे

विधायकों के साथ बैठक करते पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह व उदयभान चौधरी। - Dainik Bhaskar
विधायकों के साथ बैठक करते पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह व उदयभान चौधरी।

जून में प्रदेश का सियासी पारा चढ़ेगा। एक ओर जहां लोकसभा क्षेत्रों में भाजपा के केंद्रीय नेता प्रवास और रैलियां करेंगे वहीं, कांग्रेस विधायक भी फील्ड में उतरकर लोगों से रूबरू होंगे। मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर हरियाणा में लोकसभा स्तर पर होने वाली सभी रैलियों की योजनाएं बना ली गई हैं और टीमें भी गठित कर दी गई हैं।

हरियाणा में 8 रैलियां लोकसभा क्षेत्र स्तर की होंगी जबकि 2 लोकसभा क्षेत्रों में प्रदेश स्तर की रैलियां होंगी। इनको लेकर केंद्रीय नेताओं की ड्यूटी भी लगाई है और प्रदेश स्तर पर इनके संयोजक नियुक्त किए गए हैं।

ओ.पी.धनखड़
ओ.पी.धनखड़

प्रदेशभर में 10 लोकसभाओं के तीन क्लस्टर बनाए गए हैं और इसी हिसाब से जनसंपर्क अभियान के तहत होने वाली रैलियों के लिए नेताओं की ड्यूटी लगाई गई हैं। ये रैलियां जून में ही होना तय हुई हैं। प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने बताया कि दस की दस लोकसभा क्षेत्रों में होने वाली रैलियों में केंद्रीय नेताओं का प्रवास रहेगा।

हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का प्रवास, अंबाला, करनाल कुरुक्षेत्र में रहेगा। डाॅ. संजीव बाल्यान सोनीपत व रोहतक क्षेत्र में रैली करेंगे। डाॅ. गजेंद्र शेखावत सिरसा लोस में रैली में मौजूद रहेंगे। हरियाणा प्रभारी बिप्लब देब गुड़गाव, फरीदाबाद, महेंद्रगढ़-भिवानी व हिसार में रैली करेंगे।

जून में रखे बड़े कार्यक्रम
हर लोकसभा की टीम भी बनाई गई है जिसमें उस क्षेत्र के सांसद के अलावा भी पार्टी पदाधिकारियों को रखा गया है। हर लोकसभा क्षेत्र में 13 तरह के कार्यक्रम हर लोस में होने वाले हैं। ये कार्यक्रम 1 से शुरू होकर 30 जून चलेंगे। हर लोक सभा सीट पर प्रबुद्ध व्यक्तियों का सम्मेलन करना, मीडिया से संवाद, सोशल मीडिया इंफ्लुअर्स की मीटिंग करना, लाभार्थियों से संपर्क, व्यापारी सम्मेलन करना, विकास के कार्य गिनाने के लिए विकास तीर्थ कार्यक्रम तथा कार रैली जैसे कार्यक्रम आयोजित करना शामिल है। 21 जून को योग दिवस पर योग के कार्यक्रम होंगे।

विधायक को माह में करने होंगे 20 से 30 कार्यक्रम

कांग्रेस के नेता अब सक्रियता से फील्ड में उतरेंगे। हर विधायक को महीने में 20 से 30 कार्यक्रम करने होंगे। यही नहीं उनको अपने हलके के लोगों के बीच जाना पड़ेगा। विधायक आमजन की समस्याओं को प्रमुखता से उठाएंगे और यदि ज़रुरत पड़ी तो सड़कों पर भी उतरेंगे।

यह निर्णय बुधवार को नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में लिया गया। इस दौरान कई विधायकों ने पार्टी के संगठन के गठन का मुद्दा उठाया। विधायकों ने कहा कि संगठन का गठन होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी।

बैठक में मौजूद पार्टी के हरियाणा मामलों के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि ब्लाक, जिलाध्यक्ष और पीसीसी की बॉडी का जल्द ही गठन किया जाएगा। बैठक में प्रदेशाध्यक्ष चौ. उदयभान के अलावा कुल 27 विधायक मौजूद थे।

पार्टी ने विधायकों से गांवों में पार्टी के स्थाई वर्करों के नाम और बूथ एजेंटों की लिस्ट मांगी है। पूर्व मंत्री व तोशाम विधायक किरण चौधरी, बहादुरगढ़ विधायक राजेंद्र सिंह जून और इसराना विधायक बलबीर सिंह वाल्मीकि बैठक में नहीं पहुंचे।

पार्टी ने अगले एक साल का रोडमैप भी तैयार किया। वहीं पार्टी प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने विधायकों के साथ वन-टू-वन बातचीत की। कई विधायकों ने कहा कि पार्टी में गुटबाजी से नुकसान हो रहा है। पार्टी में एकजुटता होना जरूरी है।

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles