28 C
Jalandhar
Thursday, July 31, 2025
spot_img

बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में रिवीलिंग ड्रेस पहनने पर ट्रोल हुईं Pooja Hegde, यूजर्स बोले- रमजान की तो कदर कर लेती

Pooja Hegde: ‘किसी का भाई किसी की जान’ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में पहुंची थीं. वहीं एक्ट्रेस अब इफ्तार पार्टी में रिवीलिंग ड्रेस पहनने पर ट्रोल हो रही हैं.

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Actress Pooja Hegde trolled for wearing a revealing dress at Baba Siddiqui Iftar party बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में रिवीलिंग ड्रेस पहनने पर ट्रोल हुईं Pooja Hegde, यूजर्स बोले- रमजान की तो कदर कर लेती

बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में पूजा हेगड़े रिवीलिंग ड्रेस पहनने पर हुईं ट्रोल, ( Image Source : Twitter )

Pooja Hegde Troll: बाबा सिद्दीकी और उनके बेटे जीशान सिद्दीकी ने बीते दिन मुंबई में इफ्तार पार्टी होस्ट की थी. उनकी ग्रैंड इफ्तार पार्टी में फिल्म और टीवी जगत के तमाम पॉपुलर स्टार्स पहुंचे थे. इस दौरान सलमान खान से लेकर पूजा हेगड़े, रश्मि देसाई, सहित कई सेलेब्स ने रेड कार्पेट पर पोज दिए. हालांकि ‘किसी का भाई किसी की जान’ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े को इफ्तार पार्टी में रिवीलिंग ड्रेस पहनकर आने पर अब सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है.

बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में रिवीलिंग ड्रेस पहनकर पहुंची थीं
बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में  पूजा हेगड़े वह ब्लैक आउटफिट में पहुंची थीं और बेहद खूबसूरत लग रही थीं. एक्ट्रेस ने शॉर्ट प्लंजिंग नेकलाइन वाला लगभग बैकलेस ब्लाउज पहना था. उन्होंने इसे ट्यूल लेयर्स के साथ फिश-कट स्कर्ट पर पेयर किया था. पूजा के इफ्तार पार्टी में जाते ही सभी की निगाहें उन पर टिक गईं. उन्होंने होस्ट बाबा सिद्दीकी और जीशान सिद्दीकी के साथ भी रेड कार्पेट पर जमकर तस्वीरें क्लिक कराई.

पूजा हेगड़े हुईं ट्रोल
पूजा हेगड़े पार्टी में काफी खूबसूरत लग रही थीं लेकिन लेकिन इफ्तार बैश के लिए रिवीलिंग ड्रेस पहनने पर वे ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं. बहुत सारे लोगों ने पूजा को यह कहते हुए फटकार लगाई कि वह इनविटेशन पढ़ना भूल गईं या उन्हें यह कहते हुए ट्रोल भी किया कि वह पहली बार इफ्तार पार्टी में शामिल हो रही हैं. हालांकि साउथ इंडियन एक्ट्रेस आमतौर पर अपने अमेजिंग ड्रेसिंग सेंस से दिल जीत लेती हैं लेकिन पूजा हेगड़े इस बार नेटिज़न्स द्वारा ट्रोल की गईं.

पूजा हेगड़े वर्क फ्रंट
पूजा हेगड़े के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस सलमान खान के साथ किसी का भाई किसी की जान में नजर आएंगी. वे पहली बार सलमान के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं. ये फिल्म 21 जुलाई को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिलहाल पूरी टीम फिल्म का प्रमोशन करने में बिजी है.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles