26.3 C
Jalandhar
Saturday, November 8, 2025
spot_img

Preity Zinta ने कामाख्या देवी मंदिर में टेका माथा, तस्वीरें शेयर कर सुनाई यात्रा की आपबीती, एक्ट्रेस के साथ हुआ कुछ ऐसा

Preity Zinta: प्रीति जिंटा ने हाल ही में गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर में दर्शन किए थे. वहीं एक्ट्रेस ने अब अपने इंस्टाग्राम पर मंदिर विजिट की तस्वीरों के कोलॉज वाला एक वीडियो शेयर किया है.

Preity Zinta reached Kamakhya Devi temple after staying up all night and flight delay shared photos Preity Zinta ने कामाख्या देवी मंदिर में टेका माथा, तस्वीरें शेयर कर सुनाई यात्रा की आपबीती, एक्ट्रेस के साथ हुआ कुछ ऐसा

प्रीति जिंटा ने कामाख्या मंदिर में किए दर्शन ( Image Source : Instagram )

Preity Zinta Kamakhya Temple: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा काफी समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं लेकिन वे सोशल मीडिया के जरिये फैंस से जुड़ी रहती हैं और अपने लाइफ के हर छोटे-बड़े अपडेट भी शेयर करती रही हैं. एक्ट्रेस हाल ही में गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर पहुंची थी इसकी तस्वीरें अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

प्रीति जिंटा ने कामाख्या मंदिर में किए दर्शन
प्रीति ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो कोलाज पोस्ट किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर परिसर के अंदर नजर आ रही हैं. इस दौरान प्रीति पिंक कलर का सूट पहने बहुत प्यारी लग रही थीं. उन्होंने दुप्पटे से अपना सिर ढका हुआ था और फेस मास्क भी लगाया हुआ था.

प्रीति ने क्लिप में मंदिर, आस-पास की दुकानों और एक तालाब की झलक भी शेयर की है. वीडियो कोलाज में प्रीति को एक संत से गिफ्ट के तौर पर में कामाख्या मंदिर की मूर्ति लेते हुए भी देखा जा सकत है. एक्ट्रेस ने मंदिर परिसर के अंदर कई सेल्फी भी क्लिक की थीं. वीडियो के बैकग्राउंड म्यूजिक में उन्होंने Vangelis के ‘रथ्स ऑफ़ फायर’ को एड किया है.

कई घंटों की लेट फ्लाइट और पूरी रात जागकर मंदिर पहुंचीं थीं प्रीति
वीडियो को शेयर करते हुए प्रीति ने कैप्शन में लिखा, “गुवाहाटी जाने का मेरा एक कारण फेमस कामाख्या देवी मंदिर जाना था. भले ही हमारी फ्लाइट कई घंटों के लिए लेट थी और मैं पूरी रात जागी थी. लेकिन जब मैंने मंदिर में एंट्री की तो यह सब वर्थी लगा.. जब मैं वहां गई तो मुझे इतना पावरफुल वाइब्रेशन और शांति महसूस हुई.”

प्रीति ने गुवाहाटी आने वालों से की ये अपील
प्रीति आगे लिखती हैं, “शांति और ग्रैटिट्यूड के ये पल चारों ओर की सभी अराजकता और निर्णय के लिए तैयार करते हैं और इसके लिए मैं ग्रेटफुल हूं. अगर आप में से कोई भी गुवाहाटी जाता है तो इस इनक्रेडिबल मंदिर को मिस ना करें. आप मुझे बाद में थैंक्यू कह सकते हैं. जय मां कामाख्या – जय माता दी.”

प्रीति जिंटा ने गुडइनफ से की है शादी
बता दें कि प्रीति अपने पति जीन गुडइनफ के साथ यूएस में रहती हैं. उन्होंने 29 फरवरी  2016 को लॉस एंजिल्स में शादी की थी. दोनों 2021 में जुड़वा बच्चों जय और जिया के पेरेंट्स बने थे. सरोगेसी के जरिए अपने बच्चों के जन्म की अनाउंसमेंट करते हुए प्रीति ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी.

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles