31.3 C
Jalandhar
Tuesday, July 29, 2025
spot_img

इवेंट में Priyanka-Karan की दिखी बॉन्डिंग, एक दूसरे को गले लगाते आए नजर, क्या कंगना का दावा पड़ गया उल्टा!

Priyanka Chopra: प्रियंका के बॉलीवुड को लेकर किए खुलासे के बाद कंगना ने करण जौहर पर एक्ट्रेस को बैन करने का आरोप लगाया था. वहीं इस पूरे विवाद के बीच बीते दिन करण और प्रियंका गले मिलते नजर आए.

Priyanka Chopra hugged  Karan Johar at NMACC event Kangana Ranaut claim of actress banned failed इवेंट में Priyanka-Karan की दिखी बॉन्डिंग, एक दूसरे को गले लगाते आए नजर, क्या कंगना का दावा पड़ गया उल्टा!

कंगना के बैन करने के दावे के बीच प्रियंका चोपड़ा ने करण जौहर को लगाया गले ( Image Source :Instagram )

Priyanka Hug Karan Johar: प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान चौंकाने वाला खुलासा किया था. एक्ट्रेस ने कहा था कि बॉलीवुड की गंदी पॉलिटिक्स की वजह से उन्हें बॉलीवुड छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा. इसके बाद कंगना रनौत ने फिल्म मेकर करण जौहर पर कई आरोप लगाए और दावा किया कि करण जौहर ने ही प्रियंका को बैन कर दिया था इस वजह से ही उन्हें देश छोड़ना पड़ा था. हालांकि अब लग रहा है कि करण और प्रियंका के बीच मतभेद की खबरें महज अफवाह थीं क्योंकि हकीकत तो कुछ और ही कहानी बयां कर रही है.

प्रियंका और करण जौहर ने एक दूसरे को लगाया गले
दरअसल शुक्रवार शाम को, बॉलीवुड के कई ए-लिस्टर्स स्टार्स मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स के जियो वर्ल्ड गार्डन में नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (NMACC) के ग्रैंड लॉन्च इवेंट में पहुंच थे. सितारों से सजे इस इवेंट में तमाम सेलेब्स के साथ ही प्रियंका चोपड़ा और करण जौहर भी स्पॉट किए गए थे. जहां प्रियंका अपने पति और पॉप सिंगर निक जोनस के साथ पहुंचीं थीं तो वहीं करण अकेले पहुंचे थे. इस दौरान प्रियंका और करण दोनों ने शटरबग्स को पोज दिए साथ ही दोनों एक-दूसरे से गपशप करते नजर आए. उन्होंने एक-दूसरे को गर्मजोशी से गले भी लगाया. इस दौरान उनके चेहरे पर बड़ी सी स्माइल थी.

 

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles