27.2 C
Jalandhar
Wednesday, July 30, 2025
spot_img

साइक्लिंग को प्रमोट कर रहे:9 साल में साइक्लिंग के 100 इवेंट, क्लबों को सेफ्टी का सामान भी दे रहे

दोआबा कॉलेज के साइक्लिंग क्लब के साथ रोहित शर्मा व अन्य।-भास्कर - Dainik Bhaskar
दोआबा कॉलेज के साइक्लिंग क्लब के साथ रोहित शर्मा व अन्य।-भास्कर

शहर में साइक्लिंग का ट्रेंड बढ़ रहा है। बिजनेसमैन, डॉक्टर, एडवोकेट सहित बड़े इंस्टीट्यूट और स्टूडेंट्स भी अब साइक्लिंग के साथ जुड़ रहे है। खुद को फिट रखने के लिए रोजाना साइक्लिस्ट शहर की सड़कों पर देखे जा सकते है, जो कपूरथला रोड और जालंधर कैंट सहित हवेली की तरफ राइड करते हैं।

साइक्लिंग से खुद को फिट रखने के साथ-साथ अब कई लोग इसके साथ प्रोफेशनल रूप से भी जुड़ रहे हैं। ऐसे ही साल 2014 में हॉक राइडर्स जालंधर के रूप में एक साइक्लिंग क्लब का गठन हुआ और साल 2016 से ओडेक्स इंडिया रेंडेन्योर के साथ मिलकर जालंधर-पंजाब में साइक्लिंग के कई इवेंट भी करवा रहे हैं।

हॉक राइडर क्लब के प्रमुख रोहित शर्मा को जालंधर का बाइ साइकिल मेयर नियुक्त किया गया है, जो शहर में साइक्लिंग को लगातार प्रमोट कर रहे हैं। 9 साल से हॉक राइडर क्लब की तरफ से 100 से ज्यादा इवेंट करवाए जा चुके हैं।

साइक्लिंग प्रति जुनूਨन वर्ल्ड हेल्थ डे को लेकर अब 22 अप्रैल को आयोजन करवाने की तैयारी पूरी

रोहित शर्मा बताते है कि युवाओं में खासकर लड़कियों और वर्किंग वुमेन को भी साइक्लिंग के प्रति जागरूक कर रहे हैं और आज शहर में बड़ी तादाद महिला साइक्लिस्ट हैं। शहर में कई बड़े एजुकेशन इंस्टीट्यूट हैं, लेकिन दोआबा कालेज पहला ऐसा कॉलेज है, जिसके पास खुद का साइक्लिंग क्लब है और वे रुटीन में साइक्लिंग कर रहे हैं।

इसके लिए कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. प्रदीप भंडारी ने एक दिन उन्हें बुलाया और साइक्लिंग को प्रमोट करने के बारे में चर्चा की। हॉक राइडर्स जालंधर की तरफ से क्लब को 40 साइक्लिंग हेलमेट, रिफ्लेक्टर, 100 रिफ्लेक्टिंग बिब्स सहित अन्य सामान मुहैया करवाया गया ताकि राइड के दौरान साइक्लिस्टों को सेफ्टी मिल सके।

कॉलेज की तरफ से हॉक राइडर्स क्लब के साथ मिलकर अब रुटीन में साइक्लिंग इवेंट करवाए जा रहे है। इसमें प्रो. सुखविंदर व प्रो. सुरेश मागो को को-आर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। रोहित कहते हैं कि अब उनका मकसद स्कूलों में भी साइक्लिंग क्लब का गठन करना है, जिसे लेकर वे सीजीएस पब्लिक स्कूल के साथ मिलकर वर्ल्ड हेल्थ डे के संबंध में साइक्लिंग इवेंट 22 अप्रैल को कर रहे हैं।

इसमें वे स्कूल के क्लब को साइकल राइड के दौरान सिक्योरिटी फीचर डोनेट करेंगे। इसी तरह पढ़ाई में अग्रणी एक छात्रा को हॉक राइडर क्लब की तरफ से 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जा रही है ताकि वो पढ़ाई जा रख सके।

फंड क्लब के सदस्यों ने डोनेशन के जरिये इकट्ठा किया, जोकि 10 अप्रैल को उक्त छात्रा को दिया जाएगा। इसके अलावा पंजाब के बाहरी राज्यों और विदेशों से जालंधर पहुंचने वाले साइकल राइडर्स के लिए भी हॉक राइडर की तरफ से हर संभव मदद की जा रही है।

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles