
पंजाब यूनिवर्सिटी संबंधी ग्रांट मामले पर आज पंजाब गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित पंजाब व हरियाणा के CM से मीटिंग करेंगे। पंजाब यूनिवर्सिटी के सुचारू रूप से संचालन के लिए इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। इस बार हरियाणा के कई कॉलेजों को भी पंजाब यूनिवर्सिटी से मान्यता मिल सकती है।
CM हरियाणा मनोहर लाल खट्टर बैठक में शामिल रहेंगे। लेकिन CM पंजाब भगवंत मान के पहुंचने पर फिलहाल असमंजस की स्थिति है। हालांकि आज होने वाली बैठक में दोनों प्रदेशों की ओर से पंजाब यूनिवर्सिटी को मिलने वाली ग्रांट के संबंध में विस्तृत चर्चा की जानी है। पंजाब यूनिवर्सिटी से हरियाणा के कई कॉलेजों को मान्यता मिलने के बाद हरियाणा द्वारा PU को करीब 40 प्रतिशत ग्रांट पर भी चर्चा की जाएगी।
1990 तक हरियाणा सरकार से मिली ग्रांट
बीते तीन दशक से अधिक समय से पंजाब यूनिवर्सिटी को पंजाब सरकार द्वारा ही ग्रांट जारी की जाती रही है। जबकि साल 1990 तक हरियाणा सरकार द्वारा भी 40 प्रतिशत ग्रांट दी जाती रही। इसके पीछे कई प्रकार के राजनीतिक कारण रहे। लेकिन हरियाणा से ग्रांट बंद होने के बाद पंजाब यूनिवर्सिटी के संचालन के लिए केंद्र सरकार और पंजाब सरकार द्वारा ही ग्रांट दी जाती रही है। इससे पंजाब यूनिवर्सिटी की आर्थिक भी कमजोर होती गई। यदि अब दोबारा हरियाणा सरकार से ग्रांट देनी शुरू की जाती है तो PU को आर्थिक तौर पर मजबूती मिलेगी।