28 C
Jalandhar
Thursday, July 31, 2025
spot_img

Punjab News: अमृतपाल पर एक्शन से बौखला उठे खालिस्तान समर्थक, विदेश में भारतीयों को बना रहे निशाना

कनाडा में खालिस्तान समर्थक भारतीयों को अपना निशाना बनाने में जुटे हैं। लगातार उन्हें धमकाया जा रहा है। पंजाब में अमृतपाल के खिलाफ पुलिस के व्यापाक अभियान से ये खालिस्तान समर्थक भड़क उठे हैं।

Khalistan supporters are targeting Indians abroad
अमृतपाल सिंह। – फोटो : फाइल

अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब पुलिस की सख्ती से विदेश में बैठे खालिस्तान समर्थक बौखला उठे हैं। अब खालिस्तान समर्थक वहां पर भारतीय को अपना निशाना बना रहे हैं। इतना ही उन्हें जान से मारने तक की धमकी भी दे रहे हैं। ऐसा ही वाकया फ्रेंड्स ऑफ कनाडा एंड इंडिया फाउंडेशन प्रेसिडेंट मनिंदर सिंह गिल के साथ पेश आया। उन्होंने इस मामले रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) के प्रमुख को पत्र लिखा है। उन्होंने कनाडा में रहे भारतीय दूतावास के उच्च अधिकारियों के संज्ञान में भी मामले को लाया है। उन्होंने इस दिशा में उचित कार्रवाई की मांग की है।

मनिंदर गिल ने बताया कि 18 मार्च को अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब पुलिस ने ऑपरेशन के ठीक एक दिन बाद उन्हें पश्चिमी कनाडा का दौरा करने वाले उच्चायुक्त संजय वर्मा के सम्मान में पहले से ही निर्धारित रात्रिभोज समारोह का आयोजन करना था। खालिस्तानी समूहों ने 18 मार्च को कार्यक्रम स्थल पर विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया। भारतीय वाणिज्य दूतावास ने आरसीएमपी को इस कार्यक्रम के लिए संभावित खतरे के बारे में सूचित किया फिर आरसीएमपी ने भारतीय वाणिज्य दूतावास को आश्वासन दिया कि उच्चायुक्त की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।

मगर 19 तारीख को खालिस्तान समर्थक समागम स्थल पर पहुंचे। उन्होंने वेन्यू के एंट्री गेट को रोकने की कोशिश की। हालांकि यह निजी संपत्ति थी। हॉल के मालिक ने आरसीएमपी को फोन किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इतना नहीं समागम स्थल पर पहुंचे मेहमानों से भी धक्कामुक्की व गाली-गलौच की गई। मीडिया कर्मियों से भी उक्त लोग उलझ पड़े। इस दौरान कुछ लोग घायल भी हुए। इसके अलावा प्रधानमंत्री के बारे में गलत टिप्पणी है। पांच घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद प्रदर्शनकारी रात नौ बजे कार्यक्रम स्थल से गए। उन्होंने कहा कि इसके बाद से उन्हें लगातार विभिन्न इंस्टाग्राम अकाउंट्स, टिकटॉक अकाउंट्स और मोबाइल नंबरों से जान से मारने की धमकी मिल रही है। वह धमकी दे रहे हैं कि मेरा भी रिपुदमन सिंह जैसा हश्र होगा।

Related Articles

Stay Connected

2,684FansLike
4,389FollowersFollow
5,348SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles