Punjab News: तरन तारन के गोइंदवाल रोड पर धुंध के कारण स्कूल बस की ट्रक से टक्कर हुई. स्कूल बस बच्चों को लेकर तरन तारन के उस्मा गांव में जा रही थी. पुलिस ने मामले की जांच की शुरू कर दी है.
(तरन तारन में स्कूल बस और ट्रक में टक्कर)
Tarn Taran School Bus-Truck Collision: पंजाब (Punjab) के तरन तारन में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक स्कूल बस की ट्रक से टक्कर हो गई. अभी तक की जानकारी के मुताबिक स्कूल बस और ट्रक की टक्कर में 2 की मौत हुई है. वहीं कई स्कूली बच्चों के जख्मी होने की सूचना है. बताया जा रहा है कि इस घटना में स्कूल बस के ड्राइवर और एक 8 साल की बच्ची की मौत हुई है.
तरन तारन के गोइंदवाल रोड पर धुंध के कारण स्कूल बस की ट्रक से टक्कर हो गई. स्कूल बस बच्चों को लेकर तरन तारन के उस्मा गांव में जा रही थी. पुलिस ने मामले की जांच की शुरू कर दी है.